• Mon. Dec 23rd, 2024

    ‘पागल’ गाने के व्यूज खरीदने के लिए बादशाह ने चुकाए थे 72 लाख रुपये

    badshah

    मशहूर पंजाबी सिंगर-रैपर बादशाह अपने गानों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। इसके साथ ही वह समय-समय पर आरोपों के घेरे में भी फंसते नजर आते हैं। गायक की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सिंगर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को ‘काला चश्मा’ से लेकर ‘तारीफां’ जैसे चार्टबस्टर गाने दिए हैं। हालांकि, रैपर एक बार फिर अपने 2020 के विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। बादशाह पर ‘पागल’ गाने के व्यूज खरीदने का आरोप लगा था, जिस पर सिंगर ने प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा दावा किया है।

    Also Read: किंग कोहली का दिखा ‘विराट’ अवतार ,सचिन और धोनी को छोड़ा पीछे

    बादशाह ने तोड़ी चुप्पी

    दरअसल, वर्ष 2020 में रिलीज हुआ बादशाह का म्यूजिक एल्बम ‘पागल’ सुपरहिट रहा था। गाने ने व्यूज के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े। हालांकि, बाद में रैपर पर यह आरोप लगा कि उन्होंने 72 लाख रुपये का भुगतान करके व्यूज खरीदे थे। इसके बाद रैपर को समन जारी कर उनसे पूछताछ भी हुई। अब बादशाह ने इन्हीं आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में सिंगर ने ‘पागल’ गाने के साथ यूट्यूब व्यूज विवाद के बारे में विस्तार से बात की।

    badshah

    Also Read: Karan’s Warm Hug, Arjun & Kapoor Sisters at Manish Malhotra’s Fashion Show!

    Share With Your Friends If you Loved it!