• Tue. Nov 5th, 2024

    बड़ी सफलता ! उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेस्डर बने इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन

    हालही में रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता बने उत्तराखंड चंपावत के पवनदीप राजन। उन्होंने सीएम आवास में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

    वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप को बधाई देते हुए उन्हें कला पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया।

    साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की पवनदीप राजन ने छोटे से गांव से उठकर अपनी प्रतिभा से देश और दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

    पवनदीप राजन को सरकार ने कला पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

    इंडियन आइडल 12 के पूरे सीजन में पवनदीप राजन सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे. उनकी गायिकी ने जजेज के साथ साथ दर्शकों का भी दिल जीता. पवनदीप राजन की शो में अरुणिता ने साफ किया कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

    शो ने पवनदीप और अरुणिता के लव एंगल से खूब टीआरपी बटोरी. 

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनकी सिंगिंग की खूब तारीफ की और कहा कि उन्होंने उत्तराखंड का नाम देश-दुनिया में मशहूर किया है।

    आपको बता दें कि पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं छेत्र के मशहूर गायक हैं। पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया सीजन 1’ भी जीता था.

    उत्तराखंड Biggest News:

    बहुमुखी प्रतिभा के धनी पवनदीप राजन अच्छे सिंगर तो हैं ही, इसके अलावा वो कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 जीतकर, 25 लाख रुपए की इनामी राशि और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार अपने नाम की।

    आज इंडियन आइडल विजेता पवनदीप सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम ने उन्हें कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया।

    हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है। शुन्य से शुरू करने वाले युवक और युवतियां शिखर तक पहुंचती हैं, ऐसा उदहारण एक बार नहीं कई बार देखेने को मिला है।

    नए उदाहरण के तौर पर उभरती प्रतिभा को एक मंच देने वाला संगीत का कार्यक्रम इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन ने अपने आप को साबित किया है।

    बता दें कि इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति के लिए उत्तराखंड का बुधवार को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजन से यहां अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात करने के बाद यह घोषणा की। पवनदीप राजन ने यह प्रतियोगिता जीतकर अपना ही नहीं बल्कि अपने प्रदेश का नाम भी रौशन किया है।

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन को उत्तराखंउ का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!