• Mon. Dec 23rd, 2024

    Bigg Boss 12: जसलीन और सुरभि में बहस, वजह बने अनूप जलोटा

    Byadmin

    Nov 6, 2018 big boss12

    मुंबई। बिग बॉस के घर में अब घमासान सामने दिखने लगी है और घरवालों की सच्चाई सबके सामने आ रही है। सोमवार को प्रसारित एपिसोड में दिखाया गया कि नॉमिनेशन का दिन था। खास बात यह रही कि जसलीन और सुरभि में बहस हो गई और बहस की वजह कोई और नहीं बल्कि अनूप जलोटा थे।

    जी हां, जसलीन और सुरभि के बीच अनूप जलोटा को लेकर लड़ाई हो गई। दरअसल, हुआ यूं कि अनूप और जसलीन के रिश्ते का मजाक उड़ाने पर जसलीन सुरभि से भिड़ गई। सुरभि अनूप जलोटा की उम्र को लेकर मजाक उड़ाती है। दोनों के बीच बहस हो गई। जसलीन की शिवाशीष से भी किचन में काम को लेकर लड़ाई हो जाती है। लेकिन बाद में दोनों जो भी कुछ हुआ होता है उसे सुलझा लेते हैं। इससे पहले नॉमिनेशनल के दौरान श्रीसंत को घरवालों के गुस्से का सामना करना पड़ा। शिवाशीष ने तो घर से भागने के लिए दीवार पर चढ़ाई कर डाली। दीपक और शिवाशीष में भी झगड़ा हुआ। शिवाशीष उस समय दीवार पर चढ़ जाते हैं जब वहां कोई नहीं होता। लेकिन जसलीन देख लेती हैं और चिल्लाने लगती हैं। एेसे में सभी घरवालों आ जाते हैं। श्रीसंत शिवाशीष को शांत होने का कहते हैं।

    इसके बाद बिग बॉस द्वारा नॉमिनेशनल की प्रक्रिया को शुरू किया जाता है। श्रीसंत को घर से बेघर होने के लिए सात लोगों का नाम लेने के लिए कहा जाता है। श्रीसंत जसलीन, सोमी, दीपक, करणवीर, सुरभि, रोमिल और रोहित को नॉमिनेट करते हैं। दीपिका एविक्शन टास्क पढ़ती हैं और अब सुरक्षित सदस्यों को इन सात में से तीन को सुरक्षित करना होगा।

    बिग बॉस 12 में कंट्रोवर्सी की शुरुआत तो बहुत पहले हो गई थी। लेकिन अब घरवाले खुलकर एक दूसरे का विरोध करते नजर आ रहे हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.