• Mon. Dec 23rd, 2024

    Bigg Boss 14: Google पर आया बिग बॉस 14 के विनर का नाम

    बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों के दिल में अपनी-अपनी जगह बना ली है। साथ ही हर एक एपिसोड के साथ कंटेस्टेंट्स की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। घरवाले आए दिन कुछ नया और कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट कर लोगों को मसाला दे रहे हैं। साथ ही फैंस भी घर में होने वाले लड़ाई-झगड़ों और विवादित बयानों को काफी एन्जॉय करते देखे जा रहे हैं। हालांकि, खबरों के मुताबिक फरवरी में बिग बॉस का फिनाले होने जा रहा है। ऐसे में हर शख्स यही जानना चाहता है कि आखिर इस धमाकेदार सीजन का विनर कौन होगा? ऐसे में लोग अपने सवाल का जवाब पाने के लिए गूगल का सहारा ले रहे हैं। वहीं, गूगल पर दिखाए जाने वाले विनर के नाम से कुछ लोग काफी ज्यादा खुश तो कुछ बेहद शॉक हो गए हैं।

    दरअसल, गूगल पर बिग बॉस 14 के विनर का नाम सामने आ गया है। गूगल के मुताबिक इस सीजन की विजेता रूबीना दिलैक होंगी। जिसे जान रूबीना के फैंस तो काफी खुश हो गए हैं, लेकिन बाकी कंटेस्टेंट्स के फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई है। कुछ लोगों का ये मानना है कि ये सीजन अभिनव शुक्ला या राहुल वैद्य को जीतना चाहिए। क्योंकि उनका प्रदर्शन पूरे शो में काफी अच्छा रहा है। साथ ही इन दोनों ने किसी ना किसी वजह से अक्सर ही शो को बेहतरीन कंटेंट दिया है।

    हालांकि रूबीना दिलैक की गिनती भी फाइनलिस्ट में शुरू से होती आई है। घर के सभी सदस्य मानते हैं कि रूबीना दिलैक फिनाले का हिस्सा जरूर बनेंगी। यहां तक कि घर की एंटरटेनर और काफी कम दिनों में लोगों के दिलों पर छा जाने वाली राखी सावंत का यही मानना है कि इस सीजन की विनर रूबीना दिलैक ही होंगी। बाहर से आए कंटेस्टेंट भी रूबीना को बतौर विनर देखने की बात कहते नजर आते हैं। ऐसे में अगर रूबीना इस सीजन की विनर बनती हैं तो ये ज्यादा चौंकने वाली बात नहीं है।

    वहीं, शो के स्टॉन्ग कंटेस्टेंट माने जाने वाले मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को शो के दर्शकों ने कम वोट देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। विकास के निकलते ही घर में कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा बढ़ गया है। हालिया एपिसोड में एक बार फिर निक्की तंबोली और राहुल वैद्य की लड़ाई देखने को मिली। साथ ही अर्शी खान और देबोलीना भट्टाचार्जी की नई दुश्मनी ने दर्शकों को शो की तरफ खूब आकर्षित किया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!