• Mon. Mar 10th, 2025

    हॉलीवुड फिल्म का टाइटल देकर गोविंदा ने ठुकराई मूवी? James Cameron ने दिया था 18 करोड़ का ऑफर

    james cameron and govinda

    बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा, जो अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनके तलाक की खबरों ने लोगों का ध्यान खींचा था. इसी बीच अभिनेता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. गोविंदा ने बताया कि बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन उन्हें एक समय हॉलीवुड से 18 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था.

    बॉलीवुड में “हीरो नंबर 1” के नाम से मशहूर गोविंदा अपने दौर के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया, और उनके प्रशंसक उनकी फिल्मों के दीवाने हुआ करते थे. लेकिन कहते हैं, जो सूरज उगता है, वह एक न एक दिन ढलता भी है. समय के साथ वे धीरे-धीरे बड़े पर्दे से दूर होते गए. हालांकि, अब भी वह कुछ फिल्मों में सहायक भूमिकाओं या कैमियो रोल में नजर आ जाते हैं.

    Also Read: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीता पांचवां खिताब

    इस वक्त वो अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. अभिनेता कहना था कि कुछ लोगों ने इंडस्ट्री में उनके खिलाफ साजिश रची थी. गोविंदा बोलते हैं, ‘कुछ लोग मुझे इंडस्ट्री से बाहर निकलवाना चाहते थे. मैं समझ गया था कि मैं शिक्षित नहीं हूं और पढ़े-लिखे लोगों के बीच में आ गया हूं और वो मुझे निकालना चाहते हैं.’ इसके अलावा एक्टर ने एक बयान ये भी दिया है कि उन्होंने हॉलीवुड की बड़ी फिल्म को भी छोड़ा है.

    Also Read: रोहित-विराट की लीक वीडियो से खुलासा: “हम कोई रिटायर…”

    21.5 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकराने का दर्द

    मुकेश खन्ना से बातचीत में वो कहते हैं, ‘मैंने 21.5 करोड़ रुपए का ऑफर छोड़ा है और मुझे ये याद है क्योंकि इसे छोड़ना बहुत दर्दनाक था. मैं अमेरिका में एक सरदार जी से मिला था और उन्हें एक बिजनेस आइडिया दिया था जो काम आया. कुछ साल बाद, उन्होंने मुझे जेम्स कैमरून से मिलवाया. उन्होंने मुझे जेम्स के साथ एक फिल्म करने के लिए कहा, इसलिए मैंने इस पर चर्चा करने के लिए उन्हें डिनर पर बुलाया. मैंने फिल्म का टाइटल दिया- अवतार.

    फिल्म पर बात करते हुए अभिनेता कहते हैं कि इस फिल्म का हीरो विकलांग था. इसी कारण से उन्होंने मूवी को साइन करने से इंकार कर दिया था. गोविंदा बोले, ‘उन्होंने मुझे इसके लिए 18 करोड़ रुपए ऑफर किए थे और कहा कि मुझे 410 दिनों तक शूटिंग करनी होगी. मैंने कहा कि ठीक है, लेकिन अगर मैं अपने शरीर पर पेंट करूंगा तो मैं अस्पताल में रहूंगा. अभिनेता कहते हैं कि शरीर ही इंसान का एकमात्र साधन होता है. कई बार, कुछ चीजें प्रोफेशनल तरीके से बहुत आकर्षक लगती हैं, लेकिन आपको अपने शरीर पर इसके प्रभावों को भी देखना पड़ता है.

    Also Read: रोहित शर्मा को ‘मोटा’ कहने वाली शमा मोहम्मद ने अब चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर बदले सुर

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “हॉलीवुड फिल्म का टाइटल देकर गोविंदा ने ठुकराई मूवी? James Cameron ने दिया था 18 करोड़ का ऑफर”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *