• Mon. Jan 27th, 2025

    Box Office:देश की सबसे सफ़ल फिल्म तो Uri है…!

    Byadmin

    Feb 28, 2019 film, uri

    बॉक्स ऑफ़िस पर देश के मूड और माहौल के हिसाब से  Uri :The Surgical Strike  ने लोगों के दिलों पर राज़ किया है और बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई का इतिहास भी रच दिया हैlउरी ने अब तक करीब 225 करोड़ रूपये की कमाई की हैl इस साल की पहली और एकमात्र डबल सेंचुरी लगाने वाली ये फिल्म अपने बजट की फिल्मों में कंगना रनौत और बॉलीवुड की अब तक की सबसे सफ़ल फिल्म को पीछे छोड़ चुकी हैl

    साल 2014 में आई कंगना की क्वीन ने पहले वीकेंड में करीब 10 करोड़ और लाइफ़ टाइम में 61 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया थाl आमिर के फार्मूले के हिसाब से आंकड़ा करीब 6.1 का बैठता है जबकि उरी ने पहले वीकेंड में 35 करोड़ 73 लाख रूपये कमाये और अब तक 225 करोड़l यानि आनुपातिक गणित 6.29 का होता हैl

    दरअसल उरी जैसी फिल्मों ने भारतीय फिल्मों के लिए कमाई का सफ़ल फ़ार्मूला तो दिया है लेकिन ये हर फिल्म के साथ संभव नहीं हो पायेगाl दर्शक अच्छी कंटेंट वाली फिल्मों को सिर-माथे पर रखते हैं लेकिन सही मौके पर रिलीज़ हुई फिल्म सर्वव्यापी माहौल के हिसाब से छप्पर फाड़ कमाई भी करती हैl

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.