हर तरफ लोग बस एक ही मांग कर रहे थे “JUSTICE FOR सुशांत सिंह”
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज 10 महीने पूरे हो गए हैं लेकिन फैंस आज भी उन्हें बहुत मिस करते हैं और SSR को इंसाफ दिलाने कि मुहिम आज भी सोशल मीडिया पर जारी है ।
14 जून 2020 को सुशांत की लाश उनके फैल्ट पर पंखे से लटकी मिली थी जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी और किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे।
आज उन्हें गए 10 महिने हो गए हैं लेकिन उनकी मौत की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है और ना ही अब उसपर कोई बात कर रहा है लेकिन फैंस अभी तक अपने चहेते को भूले नहीं और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए एक बार फिर आवाज़ उठाया है।
सुशांत के देहांत के 10 महिने पूरे होने पर ट्विट्टर पर एक बार फिर उनका नाम ट्रेंड कर रहा है.
इस हैशटैग के साथ लोगों ने सरकार और सीबीआई से कई सवाल पूछे और साथ ही अभी तक न्याय ना मिलने पर उनकी आलोचना भी की।
सुशांत सिंह फैंस, ट्विट्टर यूजर ने लिखा –
सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय तरीके से हुई मौत के मामले चल रही सीबीआई जांच में क्या कोई अपडेट है ? पिछले साल दिसंबर में हमें आखिरी अपडेट मिली थी।
इस बात को 10 महिने हो गए हैं हम सभी फैंस बहुत चिंतित हैं. कृपया इसपर रौशनी डालें.
तो किसी ने लिखा-
अपने प्यारे सुशांत सिंह राजपूत के लिए 10 महिने की लड़ाई
उन्हें खोने के दर्द के 10 महिने
उन आंसुओं और दुख के 10 महिने
सुशांत सिंह राजपूत जैसे प्योर सोल के इंसाफ पाने का इंतजार कर रहा हूं
भाई आज एक बार फिर 14 तारीख है
SSR JUSTICE IS BASIC RIGHT