• Wed. Jan 22nd, 2025

    दीपिका पादुकोण फिल्मी दुनिया में करने जा रही है नई शुरुवात प्रोड्यूसर बन कर

    मुंबई l शाहरुख़ खान के बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाली दीपिका पादुकोण ने कॉकटेल जैसी फिल्में भी की है और पद्मावत जैसी भी। और अब फिल्मी दुनिया में वो नई पारी शुरू करने जा रही हैं प्रोड्यूसर बन कर।

    काफी समय से वो इस बारे में सोच रही थीं और फिर तैयारी शुरू की। अगले साल फरवरी में उनका प्रोडक्शन हाउस सेटअप होगा और उसी के साथ उनकी पहली प्रोड्यूस फिल्म का ऐलान भी किया जाएगा। यह कन्फर्म हो चुका है कि उनकी पहली प्रोड्यूस फिल्म की तैयारी भी हो गई है। मेघना गुलज़ार इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगी। ये महिला प्रधान फिल्म होगी और दीपिका भी इसमें काम करने के मन बना चुकी हैं।

    हालांकि दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार दोनों ने भी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की थी लेकिन अब यह कन्फर्म हो चुका है। मेघना गुलजार ने अभी हाल ही में आलिया भट्ट को लेकर फिल्म राजी बनाई थी जोकि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी हैl कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मेघना की ये फिल्म एसिड विक्टिम लड़की लक्ष्मी की कहानी है। उसके चेहरे पर तेज़ाब फेंका गया था लेकिन उसने संघर्ष किया, उसकी नौ सर्जरी हुई और बाद में वो लोगों के लिए मिसाल बनीं। फिल्म अगले साल फ्लोर पर जायेगी।

    गौरतलब है कि फिल्म पद्मावत के बाद दीपिका पादुकोण ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की l लोग कयास लगा रहे हैं कि रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बनने वाली है जिसके चलते उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की हैl इसके अलावा ऐसी भी खबरें आई थी कि दीपिका पादुकोण फिल्म चालबाज के रीमेक में भी नजर आने वाली हैl गौरतलब है कि चालबाज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैl इस फिल्म में श्रीदेवी ने दोहरी भूमिका में नजर आई थीl

    दीपिका को विशाल भारद्वाज ने अपनी फिल्म में साइन किया था और उस फिल्म में इरफ़ान उनके हीरो थे लेकिन इरफ़ान बीमार हो गए और इलाज के लिए लंदन चले गए इस कारण वो फिल्म फिलहाल बंद कर दी गई है

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.