• Mon. Dec 23rd, 2024

    18 OTT, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स समेत 57 सोशल मीडिया हैंडल्स पर लगा बैन

    ban on ott apps by govt

    केंद्र सरकार ने फिर से 18 OTT ऐप्स, 19 वेबसाइट, और 10 ऐप्स समेत 57 सोशल मीडिया हैंडल्स पर डिजिटल स्ट्राइक किया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफ़ॉर्म्स को कई बार चेतावनी दी थी क्योंकि ये प्लेटफ़ॉर्म IT एक्ट के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

    Also Read: 418 Kidney Stones Extracted From 60-Year-Old Patient In Hyderabad

    सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इन OTT प्लेटफॉर्म पर भद्दे कॉन्टेंट दिखाए जा रहे थे। इन ऐप्स को Gooogle Play Store और Apple App Store से हटा दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन 18 OTT प्लेटफॉर्म्स को गंदे कॉन्टेंट हटाने के लिए कई बार चेतावनी जारी की थी।

    Also Read: Fitness Trackers vs. Traditional Workouts: Can Technology Replace the Gym?

    इन 18 OTT ऐप्स पर लगा बैन

    जिन 18 OTT ऐप्स को हटाया गया है उनमें Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, TriFlicks, X Prime, Neon X VIP, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, MoodX, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix और PrimePlay शामिल हैं।

    Also Read: Unlocking Radiant Skin: The Power of Fruits for Healthier Skin

    केन्द्र सरकार ने इन 18 OTT ऐप्स के अलावा 19 वेबसाइट्, और 10 ऐप्स पर भी बैन लगाया है। इन 10 ऐप्स में से 7 ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर और 3 ऐप्स एप्पल ऐप स्टोर से हटाए गए हैं। यही नहीं, भद्दे कॉन्टेंट वाले 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी कार्रवाई की गई है। सरकार का कहना है कि इन ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स पर यह प्रतिबंध IT Act 2000 के सेक्शन 67 और 67A, IPC के सेक्शन 292 और IRWA (Indecent Representation of Women Prohibition Act) 1986 के सेक्शन 4 के तहत लगाया गया है।

    Also Read: Bangalore water board to take over borewells at construction sites

    सोशल मीडिया चैनल्स भी हुए ब्लॉक

    बैन किए गए इन ऐप्स में से एक के गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स थे। वहीं, दो ऐप्स को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। ये ऐप्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Facebook, Instagram, X और YouTube पर भद्दे कॉन्टेंट्स वाली फिल्मों के ट्रेलर प्रसारित कर रहे थे। ऐसे 57 सोशल मीडिया हैंडल को भी ब्लॉक किया गया है। इन कॉन्टेंट वाले फेसबुक से 12, इंस्टाग्राम से 17, X से 16 और यूट्यूब से 12 चैनल्स को ब्लॉक किया गया है।

    Also Read: रोहतास: खाई में गिरी पिकअप वैन, चार की मौत, 26 घायल

    Share With Your Friends If you Loved it!