• Mon. Dec 23rd, 2024

    7 साल बाद विजय सलगांवकर की पर्दे पर हुई धांसू एंट्री, दृश्यम 2 ने आते ही मचाया तहलका

    अजय देवगन तबु स्टारर फिल्म ‘दृश्यम-2’ फाइनली आज रिलीज हो चुकी है. फिल्म का पहले पार्ट 7 साल पहले रिलीज हुआ था. ‘दृश्यम’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म के पार्ट 2 को भी दर्शक काफी पसंद करेंगे और कही न कहीं उनका अंदाजा सही भी है. अजय की फिल्म पैसा वसूल है. फिल्म का क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा.

    कहानी

    दृश्यम 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था. सेम की बॉडी की तलाश जारी है. तबू पुलिस से रिटायर हो चुकी हैं लेकिन फिर गोवा आ जाती हैं और गोवा के मौजूदा आईजी और अपने दोस्त अक्षय़ खन्ना की मदद से इस केस को फिर से खुलवा देती हैं लेकिन क्या इस बार विजय पकड़ा जाता है. इसके लिए आपको थिएटर जाना होगा.

    क्यों देखें या न देखें फिल्म

    अगर आपने इस फिल्म का साउथ वर्जन देखा है, तो फिल्म आपको थोड़ी कम सप्राइजिंग लगेगी, लेकिन अगर आप सिनेमा लवर हैं, तो फिल्म फुलटू पैसा वसूल है. इस फिल्म में भरपूर सस्पेंस और ड्रामा मिलेगा. फिल्म को आप अपनी फैमिली संग बिना की झिझक के देख सकते है.

    Share With Your Friends If you Loved it!