• Mon. Dec 23rd, 2024

    किंग खान के जन्‍मदिन पर फैन्‍स ने ‘मन्‍नत’ के बाहर मनाया दिवाली जैसा जश्‍न

    SRK

    शाहरुख़ खान आज, 2 नवम्बर को अपने 58वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। ‘किंग खान’ के जन्मदिन पर उनके दीवाने अपना प्यार और उनके प्रति अपनी बेहद उम्मीद से जाहिर कर रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर उनके दिल से प्रशंसा करने वाले उनके प्रशंसक आधी रात को ही उनके घर ‘मन्नत’ के पास जमे थे। वे शाहरुख़ के एक दर्शन के लिए बेताब थे। इस दौरान, उनके घर के बाहर दीवाली की तरह उत्सव मनाया गया था और आतिशबाजी की आयोजन की गई थी।

    शाहरुख खान मन्नत के बाहर एकत्र हुए हजारों फैंस से मिले। फैंस से मिले प्यार और शुभकामनाओं को पाकर शाहरुख अभिभूत हैं। एक्टर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट लिखा है और जन्मदिन पर मिली बधाईयों के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। 

    Also Read: ED summons illegal, should be withdrawn immediately: Kejriwal ahead of questioning

    किंग खान ने लिखा

    उन्होंने लिखा, ‘यह अविश्वसनीय है कि आप में से इतने सारे लोगों ने देर रात आकर मुझे बधाई दी। मैं तो महज एक अभिनेता हूं। मुझे इस बात से ज्यादा खुशी कुछ भी नहीं है कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकूं। मैं तो तुम्हारे प्यार के ही सपने देखता हूं। मुझे अपना मनोरंजन करने की इजाजत देने के लिए शुक्रिया। सुबह आपसे मुलाकात होगी’।

    Also Read: इजराइल की बमबारी में एक ही दिन में मारे गए एक ही परिवार के 42 लोग

    शाहरुख के इस पोस्ट पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘आप दुनिया के करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं किंग खान। आप इसी तरह प्रेरणा देते रहें। आपको खूब बधाईयां। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शाइनिंग स्टार को जन्मदिन की खूब बधाईयां।’ 

    Also Read: Celebrating World Vegan Day: Embracing a Plant-Based Lifestyle for Health and the Planet

    बता दें कि शाहरुख खान का यह 58वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘डंकी’ का टीजर रिलीज करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक भव्य इवेंट में आधिकारिक टीजर जारी किया जाएगा। बता दें कि ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। 

    Also Read: RBI appoints Manoranjan Mishra as new Executive Director

    Share With Your Friends If you Loved it!