टीवीएफ की वेब सीरीज गुल्लक का सीजन चार सोनीलिव पर रिलीज हो गया है. इसके पांच एपिसोड हैं जानें कैसी है वेब सीरीज, पढ़े रिव्यू. एक मध्यवर्गीय परिवार. परिवार में दो बेटे और माता-पिता. परिवार का रोजाना की जिंदगी का संघर्ष. खट्टी-मीठी नोकझोंक. गली मोहल्ले के किस्से. कुछ इस तरह की कहानी लेकर आई थी टीवीएफ की वेब सीरीज गुल्लक. इस वेब सीरीज ने ओटीटी की दुनिया में उस कहानी के साथ दस्तक दी थी जो क्राइम, सेक्स और हॉरर कंटेंट के शोर में कहीं खो गई थी.
टीवीएफ की इस सीरीज के तीन सीजन आए और इन तीनों सीजन ने फैन्स के दिलों में जगह बनाई. अब गुल्लक का चौथा सीजन रिलीज हो गया है. वेब सीरीज को सोनीलिव पर रिलीज किया गया है और गुल्लक की कहानी एक कदम और आगे बढ़ गई है. गुल्लक सीजन 4 के पांच एपिसोड हैं और इसे श्रेयांस पांडे ने डायरेक्ट किया है. आइए जानते हैं कैसी सोनीलिव की वेब सीरीज गुल्लक.
Also Read : Fadnavis Offers Resignation as Deputy CM Over Maharashtra Poll Debacle
गुल्लक 4 की कहानी
मिश्रा फैमिली फिर लौट आई है. बच्चे अब बड़े हो गए हैं और मिश्रा परिवार की राह में आने वाली दिक्कतें भी पहले से कुछ अलग हो गई हैं. मिश्रा परिवार का बड़ा बेटा जहां ऑफिस की परेशानियों में उलझा है तो वही भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग भी उनकी जिंदगी का हिस्सा है. वहीं अमन अब जवानी की दहलीज पर पहुंच गया है तो उसका व्यवहार और नए अनुभव भी परिवार की बातों का विषय हैं. इस तरह कुल मिलाकर मिश्रा फैमिली एक कदम आगे बढ़ चुकी है और अब पेरेंटिंग भी इसका हिस्सा बन चुकी है. कुल मिलाकर गुल्लक की भाषा और किरदारों का व्यवहार पहले जैसा ही है. हालांकि जिस तरह से टीवीएफ ने पंचायत में माहौल को बदला है, उसी तरह गुल्लक में भी माहौल बदल चुका है. मामला संजीदा होता जा रहा है.
Also Read : Second plot to target Salman Khan at Panvel farmhouse, 4 held
[…] […]