• Tue. Apr 8th, 2025

    इंडियन आइडल 15′ की विनर बनीं ये कंटेस्टेंट, जीता 25 लाख रुपये का इनाम

    Indian_idol

    इंडियन आइडल 15 विनर: देश के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 15वें सीजन का ग्रैंड फिनाले हो चुका है और इस सीजन की विजेता बनी हैं मानसी घोष. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें विनिंग ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी दी गई. वहीं, सुभोजित चक्रवर्ती फर्स्ट रनर-अप और स्नेहा शंकर सेकंड रनर-अप रहीं। इन तीनों कंटेस्टेंट्स ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि जजों से भी खूब तारीफें बटोरीं। रनर-अप को पांच लाख रुपये का नकद इनाम मिला.

    Also Read: AI: एआई क्षेत्र में भी बढ़ रही भारत की ताकत, UN की रिपोर्ट में दावा- निवेश के मामले में देश का 10वां स्थान

    इस सीजन की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी. ऑडिशन राउंड कोलकाता, गुवाहाटी, नोएडा और मुंबई जैसे शहरों में आयोजित किए गए थे. सैकड़ों प्रतिभाशाली सिंगर्स में से चुने गए 16 कंटेस्टेंट्स ने शो में अपनी आवाज का जादू बिखेरा और उनमें से छह प्रतिभागी फिनाले तक पहुंचे.

    मानसी घोष बनीं इंडियन आइडल 15 की विजेता, सुरों की जंग में मारी बाज़ी

    फिनाले की रौनक और टॉप फाइनलिस्ट्स की चमक: इंडियन आइडल 15 के ग्रैंड फिनाले में देशभर के लाखों दर्शकों की नजरें टिकी थीं उन छह फाइनलिस्ट्स पर, जिन्होंने अपने सुरों और मेहनत से शो के अंतिम चरण तक का सफर तय किया. ये टॉप छह प्रतिभागी थे – मानसी घोष, सुभोजित चक्रवर्ती, स्नेहा शंकर, चैतन्य देवाधे, प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम. हर एक कंटेस्टेंट ने मंच पर अपने अद्भुत परफॉर्मेंस से यह साबित कर दिया कि वे इस मुकाम के हकदार हैं. इन सभी ने पूरे सीजन अपनी गायकी में विविधता और उत्कृष्टता दिखाई, जो दर्शकों और जजों दोनों को बेहद पसंद आई.

    Also Read: हिमाचल में अंग्रेजी शराब 200 रुपये तक महंगी, रेट लिस्ट अनिवार्य

    शानदार मेजबानी और संगीत के महारथियों का मार्गदर्शन: शो की मेजबानी हमेशा की तरह इस बार भी मशहूर और लोकप्रिय एंकर आदित्य नारायण ने की, जिनकी होस्टिंग ने शो में जोश और उत्साह बनाए रखा। साथ ही मंच पर मौजूद थे तीन दिग्गज संगीतकार – बादशाह, विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल, जिन्होंने न केवल कंटेस्टेंट्स को मार्गदर्शन दिया बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया। इन जजों की अनुभवी और संतुलित राय ने प्रतियोगियों को अपने प्रदर्शन को लगातार बेहतर करने की प्रेरणा दी। संगीत की इन तीन बड़ी हस्तियों की मौजूदगी ने शो को और भी खास बना दिया।

    Also Read: वक्फ संशोधन बिल पर पीएम मोदी बोले- संसद की मंजूरी ऐतिहासिक पल

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “इंडियन आइडल 15′ की विनर बनीं ये कंटेस्टेंट, जीता 25 लाख रुपये का इनाम”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *