• Wed. Jan 22nd, 2025

    सोशल मुद्दों पर रोशनी डालती है जवान, दिल जीत रहे शाहरुख खान

    जवान

    शाहरुख खान की फिल्म जवान के शोज थिएटर्स में चल रहे हैं। फिल्म देखने के बाद अब दर्शकों के रिएक्शन भी आने लगे हैं। इसके साथ ही थिएटर के अंदर के वीडियोज भी आए हैं जहां फैंस स्क्रीन पर शाहरुख को देखकर नाच रहे हैं।

    सोशल मीडिया पर दिख रहे कमेंट्स में ज्यादातर लोगों ने शाहरुख खान की एंट्री को धांसू बताया है। वहीं उनके अलग-अलग लुक्स की तारीफ भी हो रही है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जवान पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। घरेलू कमाई करीब 70-75 करोड़ रह सकती है।

    Also Read : Govt might table Bill to remove ‘India’ from Constitution

    जवान को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट आने लगे हैं। बताया जा रहा है कि फ़िल्म में सिर्फ कड़क एक्शन ही नहीं बल्कि कई एहम मुद्दे भी उठाए गए हैं। फ़िल्म के फर्स्ट हाफ में कई सोशल मुद्दे भी देखने को मिले हैं।

    जैसे किसान आत्महत्या या फिर कैसे देश के मेडिकल सेक्टर की हालत ख़राब है। शाहरुख खान को डबल रोल में देख कर दर्शकों को मज़ा आ गया है। फिल्म में शाहरूख को रॉबिनहुड दिखाया गया है। वही विजय सेतुपति, नयनतारा भी तारीफ लूट रहे।

    Also Read : India’s Space Industry Expected to Reach a $40 Billion Economy by 2040: Jitendra Singh

    जवान: एक दिन में 150 करोड़ का धमाका

    टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी इस फिल्म में नजर आएंगी। रिद्धि इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और उन्होंने डायरेक्टर एटली के साथ फोटो शेयर कर लिखा, एटली के साथ यही मेरी एक फोटो है। आप जैसे जीनियस के साथ काम करने का मेरा जो एक्सपीरियंस था वो मैं कभी नहीं भूल सकती।

    एक ओर जहां फैन्स इसे पहले ही सुपरहिट बता रहे हैं तो दूसरी ओर शाहरुख खान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

    Also Read : Deepika Padukone Announced No. 1 Heroine In India For The 10th Consecutive Year

    कई जगहों पर सुबह 6 बजे से ही शोज थे, तो थिएटर्स के बाहर दर्शक अंधेरा छंटने से पहले ही जमा होने लगे। दर्शकों में उत्साह का अलाम ये है कि लोग थिएटर्स के बाहर आतिशाबाजी कर रहे हैं और कुछ जगहों पर लोग गाजे-बाजे के साथ पहुंचे हैं। ऐसा उत्साह आमतौर रजनीकांत या प्रभास की फिल्मों को लेकर साउथ में देखने को मिलता है।

    Also Read :Abstentions earlier too, says Jaishankar on Xi, Putin

    जवान’ के ट्रेलर और प्रिव्यू को दर्शकों का तगड़ा सपोर्ट मिला है। जवान के सिर्फ हिंदी ट्रेलर को यूट्यूब पर 44 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर इसकी खूब वाहवाही हुई है। हालांकि फिल्म के गानों को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा के साथ ही साथ सुनील ग्रोवर और सान्या मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं।

    Also Read : Gwalior: Mother Kills 3-Year-Old Son After He Catches Her Making Out With Neighbour

    Share With Your Friends If you Loved it!