एडवांस बुकिंग के बाद, शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म “जवान” रिलीज़ हो गई है और उसके रिलीज़ होने पर ही किंग ख़ान ने बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रचा है. “जवान” फ़िल्म ने अपने पहले ही दिन शानदार कमाई कर ली है. इस फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान, विजय सेतुपति, और नयनतारा ने अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग की है. “जवान” का पहले दिन का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन बेहद अद्भुत है, जो काफ़ी हेरफेर मचा दिया है. यह नहीं केवल, “जवान” शाहरुख़ ख़ान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फ़िल्म बन गई है.
Also Read: Gwalior: Mother Kills 3-Year-Old Son After He Catches Her Making Out With Neighbour
जवान: एक दिन में 150 करोड़ का धमाका
आपको बता दें कि आपको बता दें कि नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन जवान पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस में लगातार एडवांस बुकिंग हो रही है. इन तीनों चैन के आंकड़ों की बात करें तो पीवीआर – 1,12,299, आईनॉक्स – 75,661 और सिनेपोलिस – 40,577 में एडवांस बुकिंग हुई है. यानी इन तीनों चैनों पर जवान की कुल 2,28,538 बुकिंग हुई है. इसमें सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग दिल्ली एनसीआर – 39,535 में हुई है. इसके बाद मुंबई में 39,600, बेंगलुरु – 39,325, हैदराबाद – 58,898 और कोलकाता – 40,035 में एडवांस बुकिंग हुई है. वहीं पूरी भारत की बात करें तो जवान की पहले दिन के लिए कुल 5,17,700 बुकिंग हो चुकी है.
आपको बता दें कि आपको बता दें कि नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन जवान पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस में लगातार एडवांस बुकिंग हो रही है. इन तीनों चैन के आंकड़ों की बात करें तो पीवीआर – 1,12,299, आईनॉक्स – 75,661 और सिनेपोलिस – 40,577 में एडवांस बुकिंग हुई है. यानी इन तीनों चैनों पर जवान की कुल 2,28,538 बुकिंग हुई है. इसमें सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग दिल्ली एनसीआर – 39,535 में हुई है. इसके बाद मुंबई में 39,600, बेंगलुरु – 39,325, हैदराबाद – 58,898 और कोलकाता – 40,035 में एडवांस बुकिंग हुई है. वहीं पूरी भारत की बात करें तो पहले दिन के लिए कुल 5,17,700 बुकिंग हो चुकी है.
Also Read: DCGI ने कंपनी एबॉट के एंटासिड डाइजीन के खिलाफ जारी किया अलर्ट