• Mon. Dec 23rd, 2024

    डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मनोज बाजपेयी की ‘जोरम’ का डंका

    joram

    अभिनेता मनोज बाजपेयी के खाते में एक नई उपलब्धि दर्ज हुई है। उन्हें डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। एक्टर को यह अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘जोरम’ के लिए मिला है। मनोज बाजपेयी के अलावा इस फिल्म के लिए पीयूष पुती को बेस्ट सिनैमेटोग्राफी अवॉर्ड मिला है। जी स्टूडियो ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है। 

    Also Read: कोटा: NEET की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने की खुदकुशी

    बता दें कि देवाशीष मखीजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जोरम’ एक गरीब शख्स की कहानी है। यह एक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जो अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए भाग रहा है। झारखंड में सेट की गई फिल्म, सामाजिक असमानताओं, आदिवासी समुदायों के साथ हुए अन्याय और वनों की कटाई जैसे मुद्दों से संबंधित है।

    Also Read: Maharashtra man loses Rs 2.24 crore to insurance fraud in Raigad

    मनोज बाजपेयी के साथ ‘जोरम’ में तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे का स्पेशल अपीयरेंस

    मनोज बाजपेयी के अलावा फिल्म में तनिष्ठा चटर्जी, राजश्री देशपांडे भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए हैं। फिल्म ‘जोरम’ में काम करने का अनुभव साझा करते हुए मनोज बाजपेयी ने एक बातचीत में कहा था, ‘यह फिल्म अपने अतीत और वर्तमान के बीच फंसे एक शख्स की दिलचस्प कहानी है। मुझे एक ऐसा जटिल किरदार अदा करने में काफी अच्छा लगा, जिसके अतीत और वर्तमान में काफी अंतर है’।

    manoj Bajpay मनोज बाजपेयी

    Also Read: ‘Friday Night Plan’ teaser: Babil Khan throws a party in mom Juhi Chawla’s absence

    एक्टर ने कहा था, ‘बाहर से मेरा किरदार एक साधारण इंसान की तरह दिखता है, जिस पर लोगों का ध्यान भी नहीं जाता, लेकिन वह किसी भी तरह से आम आदमी नहीं है! यह एक शानदार कहानी है’।इसके अलावा एक्टर ने देवाशीष मखीजा के साथ काम करने को भी मजेदार अनुभव बताया। उन्होंने कहा, ‘देवाशीष और जी स्टूडियो के साथ काम करना हमेशा यादगार रहा है।

    Share With Your Friends If you Loved it!