हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख कलाकार जूनियर महमूद का निधन हो गया है। अभिनेता ने पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना किया था। हाल ही में, उनसे मिलने जॉनी लिवर, सचिन पिलगांवकर, और जितेंद्र जैसे दोस्त पहुंचे थे। 67 वर्षीय जूनियर महमूद, जिनका असली नाम नईम सैय्यद था, ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई में हार मान ली और दुनिया को अलविदा कह दिया।
Also Read: Revanth Reddy To Take Oath As Telangana Chief Minister With 11 Ministers
जूनियर महमूद के दोस्त सलाम काजी ने एक्टर के निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि महमूद लंग्स और लीवर के कैंसर से जूझ रहे थे। हाल में ही उनकी आंत में भी ट्यूमर की शिकायत आई थी। वह चौथे स्टेज के कैंसर से लड़ रहे थे। मगर बीती रात एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
Also Read: Rajasthan Tense After Karni Sena Leader Shot, Killers Identified
दोस्त ने बताया कब होगा अंतिम संस्कार
एक्टर के दोस्त सलाम काजी का कहना है कि जूनियर महमूद का अंतिम संस्कार शुक्रवार को करीब 12 बजे तक किया जाएगा। सांता क्रूज वेस्ट में ही ये अंतिम प्रक्रिया की जाएगी। माना जा रहा है कि एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए उनके इंडस्ट्री के कई दोस्त और एक्टर आ सकते हैं। हाल में ही उनके घर जाकर जितेंद्र और कई स्टार्स ने मुलाकात की थी।
Also Read: पाकिस्तान से आई कॉल, कहा-आपके बेटे का हो चुका कत्ल, जानें ठगी का नया तरीका
जूनियर महमूद का
मालूम हो, जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद है। उन्हें ये पेन नेम देने वाले कॉमेडियन महमूद ही थे। 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने वाले नईम सैय्यद ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। वह 265 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे।
Also Read: JK Reorganisation (Amendment) Bill, JK Reservation (Amendment) Bill passed by Lok Sabha