• Wed. Jan 22nd, 2025

    ‘कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं जिन्हें निभाना नहीं झुकाना पडा है ‘,कमाल का है ये कलंक ।

    kalank_poster

    ‘कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं जिन्हें निभाना नहीं झुकाना पडा है ‘, जैसे डायलॉग आपको फिल्म की कहानी समझने में आसान बना सकते हैं । संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, अलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म कलंक का टीज़र जारी कर दिया गया है l ये एक पीरियड ड्रामा है और सबसे बड़ा आकर्षण संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का साथ है।

    यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी। महावीर जयंती और गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण ऐसा किया गया है। फिल्म की कहानी राजा-रजवाड़ों और उनकी रियासतों की है । करण जौहर ने उसे भव्यता का जामा पहनाया है। उनकी कहानी में हमेशा प्यार होता है और वो यहां भी है लेकिन रिश्तों के कांफिक्ट्स भी हैं ।’कलंक’ का टीजर ‘देवदास’ जैसे फ्रेम से खुलता है।

    फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त 20 वर्षों के बाद एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं । उनके साथ सितारों की इस भीड़ में कियारा आडवाणी और कुणाल खेमू भी हैं । फिल्म के कियारा आडवाणी और कृति सनोन का स्पेशल आइटम डांस भी होगा ।

    ‘कलंक’ का टीजर किसी खास संगीत लहरी पर तैर नहीं रहा है। अलग-अलग दृश्यों और दमदार संवादों को मनकों जैसा पिरोने के लिए अभिषेक को मखमल के धागों जैसा संगीत लगाना था। फिल्म का टीजर बताता है कि फिल्म बहुत भव्य है। सिनेमा और दर्शक का रिश्ता भी बहुत नाजुक होता है, वह निभाना नहीं चुकाना पड़ता है। कीमत जो अब महंगी हो चली है।

    kalank_movie_poster

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.