• Thu. Jan 23rd, 2025

    KBC 14 Update: 25 लाख के इस सवाल पर ऐश्वर्या ने किया क्विट, क्या जानते हैं इसका सही जवाब?

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी का अबतक का सबसे पाॅपुलर सवाल जवाब शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14‘ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो से अब तक कई कंटेस्टेंट लाखों रकम जीतकर जा चुके हैं। शो का हर एपिसोड काफी दिलचस्प रहा है। वहीं केबीसी 14 का मंगलवार का एपिसोड भी काफी खास रहा। इस शो की शुरूआत रोलओवर कंटेस्टेंट ऐश्वर्या रुपारेला के साथ हुई। पूरे एपिसोड में ऐश्वर्या ने अपने खेल के साथ अपनी बातों से भी बिग बी का दिल जीता। लेकिन उन्हें 25 लाख के सवाल पर गेम से क्विट करना पड़ा। आइए जानते हैं क्या था वो 25 लाख का सवाल जिसका जवाब ऐश्वर्या नहीं दें सकीं… 

    ये रहा 25 लाख का सवाल

    सवाल: इनमें से किस स्थान के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम एक विमान चालक के नाम पर है?

    ऑप्शन :

    A – तिरुवनंतपुरम

    B – जोधपुर

    C – भुवनेश्वर

    D- गुवाहटी

    ये रहा सही जवाब

    इस सवाल का सही जवाब C – भुवनेश्वर था।

    बिग बी की बहू ऐश्वर्या को लेकर कही थी ये बात

    आपको बता दें कि केबीसी 14 के मंच पर पहुंची ऐश्वर्या ने बिग बी को अपना एक वीडियो दिखाया था, जिसमें वो अपने फेसम किरदार गोजोधर चाची का रोल प्ले कर रहीं थीं। वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि ऐश्वर्या अपने गजोधर चाची के किरादार में एक संदेश देती दिख रही हैं। वो कहती हैं, ‘हाय, मैं गजोधर चाची हूं। मेरा केबीसी में चयन हो गया और इसलिए मैं एटिट्यूड में हूं। अमिताभ जी आप तो हमारी दिल की धड़कन बढ़ा ही देते हैं।‘ इसके बाद ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन से पूछा, ‘आपको कौन ज्यादा पसंद आया, ‘गजोधर चाची’ या ऐश्वर्या? ‘ ये सुनते ही बिग की ऐश्वर्या की बात को काटने हुए इस टाॅपिक को ही चेंज कर देते हैं। इसके बाद वो अगला सवाल पूछने लगते हैं और हंसते नजर आते हैं। इस दौरान उनका रिएक्शन काफी मजेदार था।

    Share With Your Friends If you Loved it!