• Sun. Dec 22nd, 2024

    Kesari Box Office: Akshay Kumar की वीरता, केसरी को इतने करोड़,Toilet…से भी आगे निकली

    Byadmin

    Apr 5, 2019

    अक्षय कुमार की फिल्म केसरी (Kesari) ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 15 दिनों में 135 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली हैl अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर केसरी ने अपनी रिलीज़ के 15 वें दिन यानि इस बुधवार को 2 करोड़ 05 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब कुल कमाई 135  करोड़ 50 लाख रूपये हो गई है lरिलीज़ होने के कारण फिल्म को चार दिनों का पहला वीकेंड मिला था l केसरी को 21 करोड़ 6 लाख रूपये से ओपनिंग मिली थी l

    केसरी को शुरुआत में भारत में 3600 और ओवरसीज में 600 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है l ये फिल्म भारतीय जांबाजों के वीरता और साहस की कहानी है। केसरी, बैटल ऑफ़ सारागढ़ी की कहानी हैl 12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ़्ग़ान ओराक्ज़ई जनजातियों के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रण्टियर प्रान्त (खैबर-पखतुन्खवा) में हुआ। तब सिख ब्रिटिश फ़ौज में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी, जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफ़्ग़ानों ने हमला किया था । सिखों का नेतृत्व कर रहे हवलदार ईशर सिंह ने मरते दम तक लड़ने का फैसला किया । इसे सैन्य इतिहास में इतिहास के सबसे महान एंड बैटल यानि अन्त वाले युद्धों में से एक माना जाता है।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.