• Thu. Dec 19th, 2024

    आमिर खान ने क्यों सोशल मीडिया से दूरी बनाई, जानिए वजह

    बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपने को परफेक्ट तरीके से करना पसंद करते हैं। आमिर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर काफी चर्चा में हैं।

    लेकिन इस फिल्म से ज्यादा वह सोशल मीडिया से दूरी बनाने को लेकर चर्चाओं में घिरे हैं। आमिर ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस और स्टार्स से मिली बधाईयों का शुक्रिया अदा करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट जैसे ट्व‍िटर, इंस्‍टाग्राम से अलव‍िदा कहने का ऐलान कर द‍िया है।

    आमिर खान हाल ही में पैपराजी से रूबरू हुए। इस दौरान सभी ने उनसे सोशल मीडिया छोड़ने के पीछे की वजह पर सवाल किया। इस पर आमिर ने अपने ही अदांज में कहा, ‘आप लोग इसको लेकर ज्यादा दिमाग न लगाए। मैं अपनी धुनकी में रहता हूं। सोशल मीडिया पर हूं कहां मैं।

    मुझे लगा वैसे भी मैं कुछ जानता नहीं हूं मैं अपनी धुनकी में लगा रहता हूं। मैंने अलविदा नहीं कहा है। मैं कहीं जा नहीं रहा हूं। पहले भी तो मीडिया के जरिए अपने फैंस से बात करता था।

    अब मीडिया का रोल और बढ़ गया है क्योंकि फैंस और ऑडियन्स से मैं उनके जरिए ही बात करुंगा और आपको तो खुश होना चाहिए।’ आमिर खान का ये वीडियो बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।

    फैंस के मन में कई सारे सवाल

    एक्टर के इस ऐलान के बाद से ही उनके फैंस के मन में कई सारे सवाल उठने लगे हैं कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया। इसी बीच अब आमिर खाने ने आखिर सोशल मीडिया को अलविदा कहने के पीछे के कारण का खुलासा कर दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    आमिर खान के वर्कफ्रेंट की बात करें तो वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ के अलावा ‘कोई जाने ना’ में भी काम कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना ‘हर फन मौला’ रिलीज हुआ है। 

    गाने में फैंस को आमिर और आइटम सॉन्ग गर्ल एली अवराम की सिजलिंग  केमिस्ट्री देखने को मिली। रिलीज होने के साथ ही ‘हर फन मौला’ गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया।

    वहीं आमिर खान को पिछली बार 2018 में आई फिल्म ‘ठग्स आफ हिंदुस्तान’ में देखा गया था। इसे रिलीज हुए अब 2 वर्ष से ज्यादा हो गए हैं। बता दें कि आमिर खान के साथ उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी नजर आएंगी।

    Share With Your Friends If you Loved it!