• Mon. Dec 23rd, 2024

    लव आज कल 2 में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान

    kartik_aryan

    फिल्म लव आज कल 2 के लिए इन दिनों सारा और कार्तिक शूटिंग कर रहे हैं l सारा और कार्तिक दिल्ली के एक पब में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और एक रोमांटिक सीन में उन्होंने जब किस किया तो वहां कैमरे ने उसे कैद कर लिया और अब ये वीडियो इन दिनों के फैन्स के लिए चर्चा का विषय है l वहां मौजूद लोग बता रहे थे कि दोनों काफ़ी रोमांटिक लग रहे थे क्योंकि सीन ही ऐसा था लेकिन उन्हें साफ़ तौर पर कमरे में कैद नहीं किया जा सका l

    सारा और कार्तिक, इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आज कल के दूसरे भाग में काम कर रहे हैं, जिसे इम्तियाज़ ही डायरेक्ट कर रहे हैं l फिल्म में रणदीप हुडा भी हैं l ये सैफ़ अली खान और दीपिका पादुकोण की लव आज कल की आगे की कहानी है l

    सारा और कार्तिक की ये फिल्मी जोड़ी दरअसल, करण जौहर के कॉफ़ी विद करण शो की देन है l उस शो में सारा ने कहा था कि उन्हें कार्तिक आर्यन बहुत ही क्यूट लगते हैं और वो उनके साथ कॉफ़ी डेट पर जाना चाहती हैंl एक दिन एक इवेंट में दोनों पहुंचे थे लेकिन उन्हें मिलवाने का काम रणवीर सिंह ने किया l दोनों ने उसे बाद बात भी की l पिछले दिनों जब कार्तिक और सारा एक ही दिन अलग अलग मंदिरों में पहुंचे थे तो उनकी काफ़ी चर्चा रही l

    कार्तिक आर्यन और सारा अली खान दोनों ही बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे हैं । कार्तिक की ‘सोनू के ट्वीट…’ और सारा की ‘सिंबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी ।ये फिल्म ‘लव आजकल’ का रीमेक होगी । हाल ही में दोनों ने इस फिल्म की शूटिंग शरू की है

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.