• Sun. Dec 22nd, 2024

    Laal Singh Chaddha की टीम पर इस गांववालों ने लगाए गंभीर आरोप

    बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हाल ही में अपनी शूटिंग पर वापस लौटे हैं। इन दिनों अभिनेता लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Laal Singh Chaddha’ की शूटिंग कर रहे हैं।

    इसी बीच फिल्म के मेकर्स पर ये आरोप लगा कि उन्होंने एक गांव में शूटिंग और गंदगी वहीं छोड़कर चले गए।

    दरअसल हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर किया था।

    ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में लद्दाख के वाखा गांव का नजारा दिख रहा है।

    इस वीडियो को देखर पता चलता है कि ये गांव बुरी तरह से प्रदूषित किया गया है।

    वीडियो में गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण, प्लास्टिक की बॉटलें, कचरा और अन्य सामान इधर- उधर फेंका गया है।

    इस वीडियो के साथ लिखा गया, ‘ये तोहफा है बॉलीवुड स्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म Laal Singh Chaddha की तरफ से लद्दाख के वाखा ग्रामीणों के लिए।

    आमिर की टीम ने दी ये सफाई 

    आमिर खान खुद सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई के बारे में बड़ी-बड़ी बात करते हैं.

    लेकिन जब खुद की बात आती है तो ऐसा ही होता है।’

    सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमककर वायरल हो रहा है।

    ऐसे में मेकर्स ने भी अब इस मामले पर अपनी सफाई दी है।

    आमिर ख़ान प्रोडक्शन्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.

    जिसके साथ उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया और इन्हें महज़ अफवाह बताया है।

    अपने पोस्ट में प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, ‘To Whomsoever it may Concern….एकेपी इस मामले पर ये बताना चाहता है कि एक कंपनी के तौर पर शूटिंग स्पेस में हम सफाई के नियमों का सख्ती से पालन करते हैं।

    हमारे पास इसके लिए एक टीम है जो इस बात का ध्यान रखती है कि लोकेशन पर गंदगी न हो।

    शूटिंग खत्म होने के बाद दिन के अंत में हम दोबारा इसे चेक करते हैं।

    हम इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि जब भी शूटिंग के बाद हम उस लोकेशन को छोड़ें तो वो जगह साफ हो।

    हमें भरोसा है कि लोकेशन पर गंदगी होने की खबर महज़ अफवाह है।

    हम इन दावों का पूरी तरह खंडन करते हैं।

    लोकल अथॉरिटी कभी भी जाकर उस लोकेशन को चेक कर सकती हैं’।

    Share With Your Friends If you Loved it!