• Wed. Jan 22nd, 2025

    Met Gala 2021: सिर से पैर तक काले लिबास में ढकी नजर आईं Kim Kardashian, किस वजह से किम ने पहनी ऐसी ब्लैक ड्रेस

    तस्वीरें हो रही है सोशल मीडिया पर खूब वायरल

    किम कर्दाशियां हाल ही में Met Gala 2021 में कस्टम मेड बैलेन्सियागा द्वारा डिजाइन किए लैविश ब्लैक गाउन में नजर आईं.

    किम ने अपना चेहरा पूरी तरह से ब्लैक मास्क से कवर किया हुआ था.

    सोशल मीडिया पर तालिबान का खौफ और कोरोना का डर जैसे कई कयास लगाए गए.

    किम की ड्रेस को देखकर मीम्स की बाढ़ तो आ गई साथ ही ये सवाल भी उठा कि ऐसी ड्रेस किस वजह से पहनी गई है.

    कहीं इस वजह से तो किम ने ऐसी ड्रेस नहीं पहनीं.

    लेकिन ये मिस्ट्री सॉल्व हो गई है.

    आखिर किम ने ऐसी ड्रेस क्यों पहनी और किसके साथ MET GALA इवेंट में एंट्री की.

    सोमवार को न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया मेट गाला 2021 में कई हॉलीवुड सितारों के साथ किम कार्दशियन भी शामिल हुईं.

    उन्होंने बालेनियागा की क्रिएटिव डायरेक्टर डेम्ना ग्वासलिया की डिजाईन की हुई ब्लैक ड्रेस पहनी थी.

    करीना कपूर ने किम की ये फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने एक सवाल किया है।

    Met Gala 2021: फोटो शेयर करते हुए करीना ने सवाल किया ‘ये क्या हो रहा है’?

    लोग इस तरह सोशल मीडिया पर किम की ड्रेस का मज़ाक बना रहे हैं और फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं।

    किम की पूरी बॉडी इस ड्रेस में कवर दिखाई दी.

    साथ ही उनके चेहरा भी पूरी तरह से मास्क से ढका हुआ था.

    किम ने रेड कार्पेट पर पहुंचकर इस ड्रेस में कई पोज दिए.

    अपना चेहरा न दिखाए जाने के बावजूद किम रेड कार्पेट पर काफी अक्ट्रेक्टिव लग रही थी.

    किम कर्दाशियां के आउटफिट में ट्यूनिक लेंथ टी-शर्ट थी! कोहनी तक के ग्लव्ज थे और लेगिंग्स के साथ हील्स जुड़ी हुई थीं.

    लगभग हर यूजर ही किम कर्दाशियां की ड्रेस को लेकर आचंभित हो रहा है.

    इस बीच, उनके साथ पूरी ब्लैक ड्रेस में दिखाई दिए मिस्ट्री मैन को लेकर सवाल पूछे जाने लगे हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!