• Mon. Dec 23rd, 2024

    सुशांत राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग्स केस में NCB ने किया गिरफ्तार

    हैदराबाद में हुई सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तारी

    दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी ड्रग्स केस में की गई है. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी हैदराबाद से हुई है.

    एनसीबी की एक टीम सिद्धार्थ पिठानी को मुंबई ला रही है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी. ड्रग्स केस में साजिश के आरोप में सिद्धार्थ पिठानी के खिलाफ धारा 28, 29 और 27 लगेगी.

    बता दें कि सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत सिंह राजपूत के साथ उन्हीं के फ्लैट में रहते थे. सुशांत के शव को सबसे पहले देखने वालों में से सिद्धार्थ एक थे.

    सुशांत सिंह राजपूत संग सिद्धार्थ की थी दोस्ती

    बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की हत्या (Sushant Singh Rajput Murder Case) के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उनके करीबी दोस्त सिद्धार्थ (Siddharth Pithani arrested) को गिरफ्तार कर लिया है.

    मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत को ड्रग्स मुहैया कराने के मामले में सिद्धार्थ पर आरोप लगे हैं. सिद्धार्थ को हैदराबाद में गिरफ्तार किया है और एनसीबी की टीम उन्हें मुंबई ला रही है.

    सुशांत के फ़्लैटमेट रहे सिद्धार्थ को बीते साल जून में भी इसी मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक उनसे NCB ने कई बार पूछताछ की थी और संतोषजनक उत्तर न मिल पाने के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

    ये गिरफ्तारी सुशांत की पहली डेथ एनिवर्सरी से ठीक पहले हुई है. इससे पहले CBI भी पिठानी से पूछताछ कर चुकी है. सितंबर 2020 में उनसे सीबीआई ने कई दिनों तक पूछताछ की थी.

    सुशांत का मृत शरीर 14 जून 2020 को उनके अपार्टमेंट से बरामद हुआ था. ऐसा दावा किया गया था कि उन्होंने आत्महत्या की है हालांकि अभी मामले की जांच चल रही है.

    सुशांत सिंह राजपूत की हत्या से जुड़े मामले में नारकोटिक्स ब्यूरो ने उनके दोस्त सिद्धार्थ को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है.

    Share With Your Friends If you Loved it!