• Mon. Dec 23rd, 2024

    टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ से मशहूर हुए अनुपम श्याम ओझा नहीं रहे, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

    एक्टर अनुपम श्याम नहीं रहे। वो लंबे वक्त से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। प्रतिज्ञा सीरियल से ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से प्रसिद्ध हुए अनुपम श्याम ने फिल्मों में भी काम किया था। प्रसिद्ध हुए अनुपम श्याम ने फिल्मों में भी काम किया था। 

    अपने उम्दा अभिनय से टीवी जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता अनुपम श्याम ओझा का रविवार रात निधन हो गया।

    तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर एक हफ्ते पहले अनुपम श्याम ओझा को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली।

    अनुपम श्याम लंबे वक्त से किडनी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे। 63 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है।

    अभिनेता अनुपम श्याम ओझा के निधन पर टीवी जगत में शोक की लहर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अनुपम श्याम के निधन पर शोक जताया है।

    64 वर्ष के हो चुके अभिनेता अनुपम श्याम के अभिनय के मुरीद दुनिया भर के प्रशंसकों ने इलाज में सहयोग देने के साथ-साथ ईश्वर से उनके दीघार्यु होने कामना की थी।

    उनकी तबीयत  एक बार फिर खराब हुई तो उनकी लंबी उम्र की कामना की जाने लगी। रविवार रात करीब एक बजे मुंबई में इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं।

    प्रतापगढ़ से लेकर मुंबई तक उनके चाहने वाले इंटरनेट मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे। छोटे भाई कंचन भी तीन दिन पहले मुंबई पहुंचे हैं।

    प्रतिज्ञा’ सीरियल में ‘सज्जन सिंह’ का किरदार

    प्रसिद्ध टीवी सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाने वाले अनुपम का रविवार को निधन हो गया। बता दें कि वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। 

    वैसे तो उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया है, लेकिन प्रतिज्ञा सीरियल में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार  दर्शकों के दिल में बैठ गया है। लोग उन्हें ठाकुर ही कहते थे।वे  63 साल के थे। 

    अशोक पंडित ने अनुपम के निधन की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बहुत दुख हुआ ये जानकर कि दिग्गज एक्टर अनुपम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है.

    ये फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ी क्षति है। साथ ही एक्टर मनोज जोशी ने भी ट्वीट करते हुए शोक जताया।

    कई फिल्मों में किया था काम

    फिल्मों  की बात करें, तो वे दस्तक, हजार चौरासी की मां, दुश्मन, सत्या, दिल से, जख्म, संघर्ष, लगान, नायक, शक्ति, पाप, जिज्ञासा, राज, वेलडन, अब्बा, वॉन्टेड, कजरारे और मुन्ना माइकल जैसी फिल्मों में काम किए थे।

    इसके अलावा  परजानिया, बैंडिट क्वीन, लगान, दिल से, नायक: द रियल हीरो और ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी फिल्मों में अपने दमदार आवाज से दर्शकों में पहचान बना चुके थे। 

    Share With Your Friends If you Loved it!