• Mon. Dec 23rd, 2024

    नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दायर किया मुकदमा, ठगी केस में दिए थे झूठे बयान

    कॉनमैन सुकश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में सह आरोपी जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही. इस मामले में अब अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज आमने सामने आ गई हैं. नोरा ने जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानी का मुकदमा दायर किया है. नोरा ने इस मामले में कई मीडिया हाउस पर भी मानहानि का केस किया है. नोरा का आरोप है कि जैकलीन अपने फायदे कि लिए उनके करियर को बर्बाद कर रही हैं.

    सुकेश से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही से भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर चुकी है. अब इस केस को लेकर दोनों बॉलीवुड अभिनेत्रियां ही आमने सामने आ गई हैं. नोरा फतेही के वकील विक्रम चौहान ने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत करते हुए कहा कि सुकेश चंद्रशेखर से नोरा फतेही का कोई सीधा सम्बन्ध नहीं है फिर भी जैकलीन फर्नांडीज ने एजेंसियों का ध्यान भटकाने के लिए नोरा फतेही का नाम लिया. बिना आधार की खबरें मीडिया में चलने से नोरा फतेही की छवि खराब हुई है और उन्हें आर्थिक नुकसान भी हुआ है. ऐसे में अभिनेत्री ने जैकलीन फर्नांडीज समेत कुछ टीवी चैनल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है.

    नोरा फतेही का कहना है कि वो सुकेश चंद्रशेखर से कभी सीधे संपर्क में नहीं रही, वो उसे उसकी पत्नी लीना पॉल के जरिए ही जानती थीं. उन्होंने कभी सुकेश चंद्रशेखर से महंगे तोहफे या कैश नहीं लिए, सारे आरोप निराधार है. फिर भी कुछ न्यूज चैनल और समाचार पत्रों ने उनकी छवि धूमिल की है.

    नोरा ने जैकलीन पर लगाया ये आरोप

    नोरा ने कोर्ट में दायर मानहानि शिकायत में कहा है कि इस मामले में नाम आने के कारण उन्होंने सम्मान गंवाया है. साथ ही उनका दावा है कि कई इंडोर्समेंट डील भी इस वजह से उनके हाथ से निकल गए. इसके लिए उन्होंने जैकलीन के गलत स्टेटमेंट और मीडिया ट्रायल को ज़िम्मेदार ठहराया है. पटियाला हाउस कोर्ट मामले पर 19 दिसंबर को सुनवाई करेगा.

    Share With Your Friends If you Loved it!