• Fri. Nov 22nd, 2024

    Oscars 2024 में ‘ओपेनहाइमर’ ने जीते 7 अवॉर्ड्स

    oppenheimer

    क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने इस साल 7 ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। इस मशहूर निर्देशक ने न केवल सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की कैटेगरी में ऑस्कर 2024 जीता है, बल्कि उनकी फिल्म की स्टार कास्ट और क्रू ने भी ऑस्कर जीता। ‘ओपेनहाइमर’ में लीड रोल से सभी का दिल जीतने वाले सिलैन मर्फी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। वहीं, रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने अपने करियर का पहला ऑस्कर 2024 अवॉर्ड जीता है। एम्मा स्टोन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला और ‘ओपेनहाइमर’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी जीता। इसके साथ ही ‘ओपेनहाइमर’ ने 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन के बाद 7 ऑस्कर अवॉर्ड जीते।

    Also Read: Dwarka Expressway, India’s first elevated highway, to be inaugurated by PM today

    पुअर थिंग्स को ऑस्कर मिले इतने अवॉर्ड

    एम्मा स्टोन स्टारर ‘पुअर थिंग्स’ ने कैटेगरी में नॉमिनेशन के बाद 3 ऑस्कर अवॉर्ड जीते। ये एमा का दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड है। इस फिल्म के लिए एमा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। इससे पहले उन्होंने 2016 में फिल्म ‘ला ला लैंड’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था। इससे पहले उन्होंने 2016 में फिल्म ला ला लैंड के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था। बता दें कि बेस्ट एक्ट्रेस के अलावा ‘पुअर थिंग्स’ ने 3 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते। बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, प्रोडक्शन डिजाइन और मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कैटेगरी में भी ऑस्कर मिला है। जबकि ‘बार्बी’ को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था और जिसमें से 1 अवॉर्ड जीता।

    Also Read: Billie Eilish Becomes Youngest-Ever 2-Time Oscar Winner for Barbie

    ‘ओपेनहाइमर’ ने जीते 7 अवॉर्ड

    • बेस्ट निर्देशन – क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)
    • बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता: रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ‘ओपेनहाइमर’
    • बेस्ट फिल्म एडिटिंग: ‘ओपेनहाइमर’
    • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ‘ओपेनहाइमर’
    • लुडविग गोरानसन बेस्ट ओरिजनल स्कोर – ‘ओपेनहाइमर’
    • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – सिलियन मर्फी
    • सर्वश्रेष्ठ पिचर – ‘ओपेनहाइमर’
    Share With Your Friends If you Loved it!