पीयूष चावला ने कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत में क्विंटन डी कॉक की बजाय दो अन्य खिलाड़ियों की सराहना की. आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला 26 मार्च को गुवाहाटी के असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (बरसापारा स्टेडियम) में खेला गया, जहां केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज की.
Also Read: भारत ने विकसित की पहली स्वदेशी MRI मशीन
इस मैच में विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 61 गेंदों पर 159.02 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 97 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल थे. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
क्विंटन का प्रदर्शन शानदार, असली हीरो मोईन-वरुण – पीयूष चावला
हालांकि, टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला का कुछ और ही मानना है. उन्होंने जीत का श्रेय क्विंटन डी कॉक को नहीं बल्कि इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली और भारतीय स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को दिया है. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान चावला ने कहा, ‘वरुण और मोईन को श्रेय जाता है. उन्हें पता था कि गेंद नीची रहने वाली है और पिच पर ज्यादा उछाल नहीं है. उन्होंने धीमी गति से गेंदबाजी की और गेंद को स्पिन होने दिया. 11 से 14 ओवरों के बीच राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट गंवाए. इन दोनों स्पिनरों ने केकेआर के लिए खेल के दौरान नींव रखी.’
बात करें पिछले मुकाबले में मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने मैच के दौरान क्रमशः चार-चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. अली के शिकार यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा बने. जायसवाल को उन्होंने हर्षित राणा, जबकि नितीश को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
वहीं वरुण चक्रवर्ती ने विपक्षी टीम के कप्तान रियान पराग के अलावा वानिंदु हसरंगा को अपने जाल में फंसाया. चक्रवर्ती ने पराग को क्विंटन डी कॉक के हाथों विकेट के पीछे, जबकि हसरंगा को अजिंक्य रहाणे के हाथों आउट करते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ने के लिए मजबूर कर दिया.
Also Read : Weather: जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक आंधी-बारिश, दिल्ली में तेज धूप
[…] Also Read: क्विंटन डी कॉक नहीं, बल्कि इन दो खि… […]
[…] Also read: क्विंटन डी कॉक नहीं, बल्कि इन दो खि… […]