• Tue. Apr 1st, 2025

    क्विंटन डी कॉक नहीं, बल्कि इन दो खिलाड़ियों की बदौलत केकेआर को मिली जीत, पीयूष चावला के बयान से सभी हैरान

    piyush-chawla

    पीयूष चावला ने कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत में क्विंटन डी कॉक की बजाय दो अन्य खिलाड़ियों की सराहना की. आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला 26 मार्च को गुवाहाटी के असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (बरसापारा स्टेडियम) में खेला गया, जहां केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज की.

    Also Read: भारत ने विकसित की पहली स्वदेशी MRI मशीन

    इस मैच में विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 61 गेंदों पर 159.02 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 97 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल थे. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

    क्विंटन का प्रदर्शन शानदार, असली हीरो मोईन-वरुण – पीयूष चावला

    हालांकि, टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला का कुछ और ही मानना है. उन्होंने जीत का श्रेय क्विंटन डी कॉक को नहीं बल्कि इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली और भारतीय स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को दिया है. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान चावला ने कहा, ‘वरुण और मोईन को श्रेय जाता है. उन्हें पता था कि गेंद नीची रहने वाली है और पिच पर ज्यादा उछाल नहीं है. उन्होंने धीमी गति से गेंदबाजी की और गेंद को स्पिन होने दिया. 11 से 14 ओवरों के बीच राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट गंवाए. इन दोनों स्पिनरों ने केकेआर के लिए खेल के दौरान नींव रखी.’

    Also Read : नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, बिल्डिंग प्लान की मंजूरी न होने पर कार्रवाई

    बात करें पिछले मुकाबले में मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने मैच के दौरान क्रमशः चार-चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच दो-दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. अली के शिकार यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा बने. जायसवाल को उन्होंने हर्षित राणा, जबकि नितीश को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

    वहीं वरुण चक्रवर्ती ने विपक्षी टीम के कप्तान रियान पराग के अलावा वानिंदु हसरंगा को अपने जाल में फंसाया. चक्रवर्ती ने पराग को क्विंटन डी कॉक के हाथों विकेट के पीछे, जबकि हसरंगा को अजिंक्य रहाणे के हाथों आउट करते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ने के लिए मजबूर कर दिया. 

    Also Read : Weather: जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक आंधी-बारिश, दिल्ली में तेज धूप

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “क्विंटन डी कॉक नहीं, बल्कि इन दो खिलाड़ियों की बदौलत केकेआर को मिली जीत, पीयूष चावला के बयान से सभी हैरान”

    Comments are closed.