• Thu. Dec 5th, 2024

    PM मोदी भी देखेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म, संसद भवन में शाम 7 बजे दिखाई जाएगी मूवी

    The Sabarmati Report

    गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को आज शाम सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM नरेंद्र मोदी) और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (OM बिरला) के साथ मोदी सरकार के कैबिनेट सदस्य संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में देखेंगे. इससे पहले, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत अन्य बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस फिल्म को देख चुके हैं। फिल्म देखने के बाद सभी नेताओं ने इसकी सराहना की और अन्य लोगों से इसे देखने की अपील की थी.

    Also Read: 10-Year-Old London Prodigy Krish Arora Outperforms Einstein with IQ of 162

    वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने एक पोस्ट को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा था कि  “बहुत बढ़िया कहा आपने.  ये अच्छी बात है कि ये सच्चाई सामने आ रही है और वो भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है, आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आ ही जाते हैं.

    Also Read: चक्रवात फेंगल: पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद, तमिलनाडु में भी भारी बारिश का अनुमान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ कर चुके हैं. शाह ने पिछले महीने 22 नवंबर को फिल्म के मेकर्स से मुलाकात की थी. इसके बाद शाह ने फिल्म के मेकर्स की तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए सच को सामने लाने के लिए ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पूरी टीम को बधाई दी थी.

    Also Read: BJP Proposes Eknath Shinde as Maharashtra’s Deputy CM to Showcase Unity

     गोधरा कांड पर आधारित फिल्म

    ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जिसमें झुलसकर 59 लोगों की मौत हो गई थी. फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा पत्रकार की भूमिका में हैं। फिल्म में रिद्धि ने एक अंग्रेजी और विक्रांत-राशी ने हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है. बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “PM मोदी भी देखेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म, संसद भवन में शाम 7 बजे दिखाई जाएगी मूवी”

    Comments are closed.