• Sat. Jan 18th, 2025

    रिलीज होते ही HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक हुई ‘पुष्पा 2’

    Pushpa 2

    अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ‘पुष्पा: द राइज’ की रिलीज के तीन साल बाद फैंस ‘पुष्पा 2’ को थिएटर में देखने के लिए बेहद उत्साहित नजर आए, जिससे फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही. हालांकि, सिनेमाघरों में रिलीज के कुछ ही घंटों बाद इस फिल्म से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म पायरेसी साइट्स पर ऑनलाइन लीक हो गई है.

    Also Read: IRCTC Launches ‘Tent City’ Packages for Maha Kumbh

    रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हुई ‘पुष्पा 2’

    पुष्पा 2 का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के वर्ल्डवाइड 250 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करने की उम्मीद है. लेकिन उससे पहले फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल ये फिल्म फुल एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई है. 
    न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 इबोम्मा, मूवीरुलज़, तमिलरॉकर्स, फिल्मीज़िला, तमिलयोगी, तमिलब्लास्टर्स, बॉली4यू, जैशा मूवीज़, 9xमूवीज़ और मूवीज़डा जैसे पायरेसी प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है और इसे 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD में डाउनलोड कर लोग धड़ल्ले से फ्री में देख रहे हैं.

    Also Read: अनएकेडमी को खरीद रहा एलन, 6800 करोड़ में सौदा संभव

    यह फिल्म पुष्पा 2 द रूल मूवी डाउनलोड, पुष्पा 2 द रूल मूवी एचडी डाउनलोड, पुष्पा 2 द रूल तमिलरॉकर्स, पुष्पा 2 द रूल फिल्मीजिला, पुष्पा 2 द रूल टेलीग्राम लिंक, पुष्पा 2 द रूल मूवी फ्री एचडी डाउनलोड के सर्च के साथ मुफ्त डाउनलोड के लिए अवेलेबल है.

    Also Read: तेलंगाना में भूकंप से कांपी धरती, हैदराबाद में भी महसूस हुए झटके

    2021 की पुष्पा का सीक्वल है पुष्पा 2 द रूल

    सुकुमार द्वारा निर्देशित से फिल्म 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज की सीक्वल है. पुष्पा के लिए अल्लू ने बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम किया था. वहीं माइथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा प्रोड्यूर पुष्पा 2  में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज, रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहद फासिल ने भंवर सिंह शेखावत के अपने किरदारों में कमबैक किया है.

    Also Read: Tremors from Telangana Earthquake Felt in Nagpur, Gadchiroli, and Other Parts of Maharashtra

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “रिलीज होते ही HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक हुई ‘पुष्पा 2’”

    Comments are closed.