• Mon. Dec 23rd, 2024

    आर माधवन की थी आर्मी ऑफिसर बनने की चाह, फिर जानें एक्टिंग में कैसे कमाया नाम

    R madhavan

    आर माधवन बॉलीवुड के जाने-माने सितारे हैं। एक्टर ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। 1 जून 1970 को जमशेदपुर में जन्में आर माधवन आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। आर माधवन का पूरा नाम रंगनाथ माधवन है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके आर माधवन एक्टर के बजाए अफसर बनना चाहते थे। वहीं, किस्मत ने कैसे और कब पलटी मारी, आइए जान लेते हैं- 

    R Madhavan got real recognition from Hindi film 'Rehna Hai Tere Dil Mein'

    आर माधवन के पिता टाटा स्टील कंपनी में मैनेजमेंट एग्जिक्यूटिव हैं। वहीं, उनकी मां सरोज बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर रह चुकी हैं। आर माधवन बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे और बड़े होकर आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे। आर माधवन ने आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में ट्रेनिंग भी ली थी। इतना ही नहीं उन्हें महाराष्ट्र के बेस्ट कैडेट के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। माधवन को आगे चलकर शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के लिए इंग्लैंड जाने का मौका मिला। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था इसलिए आर्मी में जॉइनिंग के लिए उनकी उम्र छह महीने कम निकली। ऐसा होने के बाद माधवन ने आर्मी ऑफिसर बनने का सपना छोड़ दिया। 

    R madhavan
    Share With Your Friends If you Loved it!