• Sat. Jan 18th, 2025

    रोहित शेट्टी ‘खतरों के खिलाड़ी’ का नया सीजन लेकर आ रहे

    बिग बॉस 14′ खत्म हो चुका है और अब जल्द ही रोहित शेट्टी ‘खतरों के खिलाड़ी’ का नया सीजन लेकर आ रहे हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ सीजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पिछले सीजन में करिश्मा तन्ना विनर बनी थीं। 10वें सीजन के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया’ आया, जिसे निया शर्मा ने जीता था।

    अब ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ जल्द ही दस्तक देने वाला है। यह सीजन कब और कहां टेलिकास्ट किया जाएगा और लोकेशन क्या होगी, यहां सारी जानकारी दी जा रही है।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग जून या जुलाई के आखिर तक शुरू होगी। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण 10वें सीजन को 3 महीने तक पोस्टपोन कर दिया गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाला सीजन यानी ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ भी कोरोना के कारण डीले हो सकता है।

    लोकेशन की बात करें तो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ बुल्गारिया में हुई थी, लेकिन कोरोना को देखते हुए हो सकता है कि 11वें सीजन की शूटिंग भारत में ही किसी लोकेशन पर की जाए।

    Share With Your Friends If you Loved it!