• Wed. Jan 22nd, 2025

    ‘नाचो नाचो’ की एक स्टेप में Jr. NTR को लगा 18 दिन का समय, एक्टर, डायरेक्टर और कैरेक्टर के नाम से बनीं RRR

    इंडियन सिनेमा में डायरेक्शन के लिहाज से मौजूदा दौर के सबसे बड़े डायरेक्टर एसएस राजामौली की सबसे महंगी और मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर (RRR) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। यह दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की ब्रिटिश हुकूमत और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ जंग।

    1. फिल्म का RRR टाइटल कैसे रखा गया?

    शुरूआत में राजामौली के पास फिल्म के लिए अलग टाइटल था।

    आगे चलकर किसी ने सजेस्ट किया कि क्यों न दोनों स्टार रामचरण और रामाराव और उनके नाम के पहले लेटर को लेकर टाइटल क्रिएट किया जाए।

    वैसा करने के बाद बाकी दुनिया को यह प्रोजेक्ट रेफर किया गया।

    जब यह सोशल मीडिया पर आया तो फैंस और डिस्ट्रीब्यूटरों को बड़ा पसंद आया।

    उनके प्यार की वजह से फिर यही टाइटल परमानेंटली रखा गया।

    2.18 दिन में एक स्टेप परफैक्ट होता था

    मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का एक डांस नंबर जारी किया है जिसे 26 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

    ‘नाचो नाचो’ गाने की शूटिंग कीव में की गयी है।

    इस गाने के जुड़ एक दिलचस्प किस्सा यह है कि इस गाने के स्टेप्स को परफैक्ट सिंक में लाने के लिए दोनों एक्टर को एक दिन में 12 घंटे शूट करना पड़ता था।

    3.पैर में बिना कुछ पहने ही घने जंगल में दौड़े थे जूनियर एनटीआर

    फिल्म में एक जंगल के सीक्वेंस को दिखाना था।

    राजामौली ने एनटीआर को असली सीक्वेंस के दौरान सरप्राइज कर दिया।

    एनटीआर ने जूते पहनकर इस सीन का अभ्यास किया था।

    लेकिन इंट्रो सीन की शूटिंग के दिन क्रिऐटिव पावर हाउस निर्देशक ने उन्हें।

    बुल्गारिया के कांटों से भरे जंगल में नंगे पांव दौड़ने का निर्देश दिया।

    Share With Your Friends If you Loved it!