• Wed. Jan 22nd, 2025

    ‘सालार’ के टीजर के साथ हिट का आगाज, नींद उड़ा देगा प्रभास का धांसू अंदाज

    salaar

    प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इसमें प्रभास के साथ टीनू आनंद और पृथ्वीराज सुकुमारन का भी खूंखार अंदाज देखते ही बन रहा है। 

    साउथ सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म ‘आदिपुरुष’ से फैंस को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वहीं, अब प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म के जरिए डबल धमाल करने आ रहे हैं। प्रभास और श्रुति हासन को जल्द ही ‘सालार’ में देखा जाएगा। मेकर्स ने फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए इसका धांसू टीजर जारी कर दिया है, जो सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है। 

    prabhas

    फिल्म ‘सालार’ के टीजर में हाई ऑक्टेन स्टंट और एक्शन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। वहीं, प्रभास की दमदार झलक लोगों के बज को हाई करने के लिए काफी है। ‘केजीएफ’ के मेकर प्रशांत नील की इस अपकमिंग फिल्म का टीजर गुरुवार, 6 जुलाई को सुबह 5:12 बजे रिलीज किया गया, जिसके बाद से ही फैंस में खुशी की लहर है। टीजर सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है, और लोग इसे देखने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

    ‘सालार’ के टीजर की शुरुआत एक शख्स से होती है, जो गाड़ी पर बैठा दिखाई दे रहा है, और कई सारे लोग उसकी ओर राइफल और हथियार ताने उसे कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उस शख्स को कहते सुना जाता है, ‘सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन। आई एम चीता, टाइगर, एलिफेंट, वेरी डेंजरस, बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में….’इतना कहकर वह शख्स चुप हो जाता है। यह शख्स कोई और नहीं टीनू आनंद हैं, जो ‘सालार’ में एक मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। 

    Share With Your Friends If you Loved it!