• Wed. Jan 22nd, 2025

    संजय लीला भंसाली के ‘इंशाअल्लाह’ में दीपिका पादुकोण के साथ सलमान खान

    बीते कुछ दिनों से इंडस्ट्री में चर्चा है कि संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में सलमान खान के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। ताजा जानकारी के मुताबिक भंसाली अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रह हैं, जैसे ही स्क्रिप्ट पूरी होगी वे फिल्म की स्टार कास्ट भी अनाउंस कर देंगे।

    ‘इंशाअल्लाह’ फिलहाल फिल्म का टेंटेटिव टाइटल है। अगले साल शुरू होनेवाली इस फिल्म को लेकर सलमान ‘रेस 3’ के प्रमोशन के दौरान ही कह चुके हैं कि वे इसका हिस्सा हैं, लेकिन अभी तक ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है। सूत्रों की मानें तो…, ‘दीपिका भी यह फिल्म जरूर करेंगी। दीपिका और भंसाली में अच्छी दोस्ती है। दोनों साथ में कुछ फिल्में भी कर चुके हैं। ऐसे में दीपिका भंसाली को ना नहीं कहेंगे।’यह फिल्म 2020 तक रिलीज की जाएगी।

    दीपिका ने अपने अब तक के कॅरिअर में सलमान खान के साथ काम नहीं किया है। उन्हें ‘किक’ और ‘सुल्तान’ ऑफर की गई थी, लेकिन वे इन दोनों ही फिल्मों को नहीं कर सकीं। ‘पद्मावत’ के बाद दीपिका ने कोई फिल्म साइन भी नहीं की है। ऐसे में उनका इस फिल्म में होना तय माना जा रहा है।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.