• Fri. Nov 22nd, 2024
    Sana Makbul

    लगभग 6 हफ्तों के बाद बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का विनर घोषित हो गया है। अनिल कपूर के इस रियलिटी शो में सना मकबूल ने जीत का परचम फहराया है। बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले में सना ने सेकेंड फाइनलिस्ट नैजी को हराया। इस जीत के साथ सना ने नया इतिहास रच दिया है। सोशल मीडिया पर सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता बनने पर ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं।

    Also Read: Paris Olympics 2024: Lakshya Sen Creates History by Winning Against Tien Chou Chen to Seal Semifinal Spot

    21 जून को शुरू बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली थी। हफ्ते दर हफ्ते गुजरते चले गए, लेकिन सना मकबूल ने अपने शानदार खेल के दम पर बिग बॉस के घर में अपनी जगह मजबूती से बनाई रखी।

    Also Read: वायनाड भूस्खलन में मृतकों का आंकड़ा 300 के पार

    42 दिन की कड़ी मेहनत के बाद अब उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी को जीतकर वाकई कमाल कर दिया है। बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले में सना के सामने नैजी, रणवीर शौरी, साईं केतन राव, और कृतिका मलिक की चुनौती रही, लेकिन वोटिंग लाइन के आधार पर सना मकबूल सबसे आगे रहीं और इस रियलिटी शो की चैंपियन बनीं।

    Also Read: लक्ष्य सेन ओलंपिक पदक से सिर्फ एक जीत दूर, सेमीफाइनल में मारी एंट्री

    मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी 3 से पहले सना बतौर कंटेस्टेंट्स खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 और फियर फैक्टर जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। उम्मीद कि बिग बॉस जीतने के बाद उनका करियर नई ऊंचाइयों तक पहुंच जाएगा।

    Also Read: Cloudburst in Himachal Wipes Out Entire Village, Leaving Only One House Standing

    सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी 3 जीतने पर 25 लाख रुपये और ट्रॉफी मिली

    बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतने के बाद सना मकबूल पर पैसों की बारिश हुई है। इस सीजन शो की इनामी राशि 25 लाख रुपये रखी गई थी और इसके साथ एक चमचमाती ट्रॉफी भी शामिल रही। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनते ही के सना मकबूल को ये प्राइज मनी मिली है। बता दें कि इस घर में सना की जर्नी काफी धमाकेदार रही थी, जिसका इनाम उनको विनर के तौर पर मिला है। 

    Also Read: Importance of a Cover Letter in Your Job Application

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “सना मकबूल के सिर सजा बिग बॉस ओटीटी 3 का ताज”
    1. An informative and well-written piece. The principles are easily understood and applied thanks to your thorough explanations and practical examples. Thank you for taking the time to provide such detailed information. Your time and knowledge are much appreciated.

    Comments are closed.