• Mon. Dec 23rd, 2024

    25 साल बाद कमबैक करना चाहती हैं Sangeeta Bijlani, एक्स-बॉयफ्रेंड Salman Khan पूरी करेंगे ख्वाहिश

    सलमान खान(Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड(Ex-Girlfriend) संगीता बिजलानी(Sangeeta Bijlani) ने एक्टिंग में कमबैक(Acting Comeback) करने की ख्वाहिश ज़ाहिर की है।

    संगीता बिजलानी 61 साल की हो चुकी हैं।

    मॉडलिंग में नाम कमाने के बाद संगीता ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था। 90 के दौर में संगीता अपने ग्लैमरेस और बोल्ड इमेज की वजह से खूब पॉपुलर हुईं।

    हांलाकि अब संगीता को सिर्फ सुपरस्टार सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड या फिर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन की एक्स वाइफ के तौर पर ही पहचाना जाता है।

    फिल्मों से दूरी बनाए Sangeeta Bijlani को एक लंबा अरसा बीत गया है।

    संगीता की आखिरी फिल्म साल 1996 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘निर्भय’ थी। 

    हांलाकि, अब 25 साल के बाद संगीता ने फिल्मों में कमबैक का मूड बनाया है।

    फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार संगीता ने फिल्मों की बजाए एंटरटेनमेंट के न्यू मीडियम यानि वेब सीरिज़ में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है।

    अपने कमबैक प्लान को लेकर संगीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की। 

    फिल्म इंडस्ट्री के बदले ट्रेंड लेकर संगीता ने कहा “ये शानदार है कि इंडस्ट्री में अब अभिनेत्रियां सिर्फ शादी के बाद नहीं बल्कि मां बनने के बाद भी काम कर रही हैं।

    मेरे ज़माने में अगर आपका किसी के साथ अफेयर रहा या आपने कन्फर्म किया कि आपका कोई बॉयफ्रेंड है तो फिल्ममेकर्स आपसे फिल्मों के लिए संपर्क करना बंद कर देते थे।

    आज बॉलीवुड बहुत अधिक संगठित और पेशेवर हो गया है।”

    संगीता चाहती हैं कि वो अब वेब सीरिज़ में काम करें।

    हांलाकि उस तरह के ऑफर्स उन्हें नहीं मिल रहे हैं जैसे वो चाहती हैं। 

    Share With Your Friends If you Loved it!