• Mon. Dec 23rd, 2024

    अभिनेता शाहनवाज प्रधान हुआ का हार्ट अटैक से निधन, मिर्जापुर वेब सीरीज में निभाया था महत्वपूर्ण रोल

    Shahnawaz Pradhan

    बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर शाहनवाज प्रधान अब इस दुनिया में नहीं रहे। महज 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई। उन्होंने ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज में ‘गुड्डू भैया’ (अली फजल) के ससुर का दमदार किरदार निभाया था। बताया जा रहा है कि वो किसी फंक्शन में थे और वहीं पर उनके सीने में तेज दर्द उठा और वो बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

    जिस समय Shahnawaz Pradhan को स्ट्रेचर पर हॉस्पिटल लेकर जाया गया, उसी समय वहां पर टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी भी मौजूद थीं। वो अपने भाई के इलाज के लिए वहां पर थीं। उन्होंने नवभारत टाइम्स से बताया, ‘मेरा भाई कल शिवरात्रि के लिए कुछ सामान खरीदने गया था। उसका फोन आया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है, इसलिए जल्दी आओ। मैं और मम्मी तुरंत हॉस्पिटल (कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी) पहुंचे। वहां पर मेरे भाई के शोल्डर का एक्सरे होना था। उसमें टाइम लग रहा था। इतने में मैंने देखा कि स्ट्रेचर पर शाहनवाज प्रधान जी को लाया गया। उसमें से मेरे एक या दो ही जानकार लोग थे। उन्हें तुरंत अंदर लेकर गए। मेरे भाई और शाहनवाज जी का बेड एकदम अपोजिट था। बीच में थोड़ा-सा ही पार्टिशन था, इसलिए मैं सारी बात सुन पा रही थी।’

    Shahnawaz Pradhan

    शाहनवाज के निधन की खबर सुनकर फिल्म जगत में शोक की लहर है। फेमस एक्टर राजेश तैलंग, जोकि खुद ‘मिर्जापुर’ में अहम किरदार निभा चुके हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा, ‘शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!!! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप। मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा।’

    Share With Your Friends If you Loved it!