• Wed. Jan 22nd, 2025

    शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार, तस्वीरों में देखिए नया अंदाज़

    मुंबई – शाह रुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान ने करियर को लेकर अपनी च्वाइस बता दी है। सुहाना को एक्ट्रेस ही बनना है। इसका एलान उन्होंने एक फ़ैशन मैगज़ीन को दिये इंटरव्यू में कर दिया है। सुहाना इस मैगज़ीन के कवर पर भी आ रही हैं और यक़ीन मानिए सुहाना को इस अंदाज़ में आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। करण जौहर ने उनके इस लुक को शेयर करते हुए बेहद इमोशनल मैसेज लिखा है, जिससे अंदाज़ा लगता है कि सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है।

    करण इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखते हैं- ”उसे स्टेज पर देखा है और मेरा सीना गर्व से फूल जाता है। वो बेहद शानदार है और एक जन्मजात टैलेंट है। सुर्खियों में आने पर स्वागत है। सबसे मुश्किल पलों में भी यह तुम्हें प्यार में डुबो देगा। और मुझे कभी अंकल ना कहने के लिए शुक्रिया। बहुत प्यार।”

    जहां एक तरफ एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की हाल ही में फिल्म धड़क रिलीज हुई है वहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है। उनकी फिल्में जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। इसी बीच बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना भी अपने बोल्ड अवतार के साथ आने वाली हीरोइनों को कड़ी टक्कर देने के लिए बिल्कुल तैयार हो गई हैं।

    सुहाना सोशल मीडिया में काफ़ी मशहूर हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में ख़ूब फॉलो की जाती हैं और उनको पसंद किया जाता है। कभी पिता शाह रुख़ तो कभी मॉम गौरी ख़ान के साथ सुहाना अलग-अलग अंदाज़ में दिखती हैं। वोग मैगज़ीन के कवर पर सुहाना को देखकर लगता है कि वो ख़ुद को स्टार की तरह कैरी करती हैं। फ्लोलर ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने सुहाना क्यूट दिख रही हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.