• Thu. Jan 2nd, 2025

    बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का दिल्ली AIIMS में हुआ निधन

    Sharda Sinha

    बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. 72 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. लोक गायिका लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं और उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. दिग्गज गायिका वेंटिलेटर पर थीं और आज रात 9:20 पर सेप्टीसीमिया के कारण रिफ्रैक्टरी शॉक होने से उनका निधन हो गया.

    Also Read: इलेक्शन कमीशन के आदेश के बाद प्रभाव से ट्रांसफर हुई डीजीपी रश्मि शुक्ला

    शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने मां के ही एक्स अकाउंस पर पोस्ट करते हुए उनके निधन की जानकारी दी है. शारदा सिन्हा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.’

    Also Read: 36 Dead as Bus Plunges Into Gorge in Uttarakhand’s Almora District

    बता दें कि पहले शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने अपने यूट्यूब चैनल पर मां की तबीयत के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. अंशुमन ने फैंस से शारदा सिंह के लिए दुआएं करने की भी अपील की थी.

    Also Read: वृंदावन: पत्थर से टपक रहे AC के पानी को ‘चरणामृत’ समझकर पीते रहे श्रद्धालु

    पति की मौत का लगा था गहरा सदमा

    इसी साल 21 सितम्बर को शारदा सिन्हा के पति ब्रज किशोर का 80 साल की उम्र में ब्रेम हैमरेज से निधन हो गया था. बेटे अंशुमन ने बताया कि मां शारदा सिन्हा को पापा के गुजर जाने का गहरा सदमा लगा था. उसके बाद से उनकी हालत काफी बिगड़ती चली गई.

    Also Read: Indian Mission Condemns Disruption at Consular Camp in Canada

    छठ गीतों के लिए जानी जाती रहीं शारदा सिन्हा

    बिहार कोकिला कहलाने वाली शारदा छठ गीतों के लिए मशहूर रही हैं. उन्होंने ओटीटी सीरीज ‘महारानी सीजन 2’ के गाने निर्मोहिया को अपनी आवाज दी थी. शारदा सिन्हा ने 1989 में आई सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में एक गाना ‘कहे तोसे सजना’ भी गाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था. उन्होंने ‘गैग्स ऑफ वासेपुर 2’ का गाना ‘तार बिजली से पतले हमारे पिया’ जैसे कई हिंदी फिल्मों को अपनी आवाज दी और अपनी पहचान बनाई.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का दिल्ली AIIMS में हुआ निधन”

    Comments are closed.