• Thu. Jan 23rd, 2025

    म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम और उनके भाई पर हुआ हमला, विधायक के बेटे पर केस दर्ज

    Sonu Nigam

    बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पर चेंबूर में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हमला किया गया। सौभाग्य से, वह इस समय ठीक है। मशहूर गायक सोनू निगम पर मुंबई में एक म्यूजिक इवेंट के दौरान हमले कि खबर सामने आई है इतना ही नहीं सोनू निगम के साथ-साथ उनके भाई पर भी जोरदार अटैक किया गया है। फिलहाल सोनू निगम को खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं, लेकिन उनके भाई को काफी चोट आई है। फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। सोनू निगम ने बताया कि उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें इस हमले से सुरक्षित बचा लिया अगर बॉडीगार्ड नहीं होते तो शायद नहीं बच सकते थे।

    सोनू साथ धक्का-मुक्की

    जानकारी के मुताबिक मुंबई में एमएलए प्रकाश फटेरपेकर ने चेंबूर फेस्टिवल का आयोजन किया था। इस फेस्टिवल में उन्होंने सोनू को इंवाइट किया था। सिंगर परफॉर्म कर रहे थे। सोनू जब परफॉर्म कर वापस जा रहे थे, तब उनपर विधायक के बेटे ने बदतमीजी की। उसने सिंगर के बॉडीगार्ड को धक्का दिया और फिर सोनू को भी धक्का मारा। उस्ताद के बेटे रब्बानी खान स्टेज से नीचे गिर गए। उन्हें कई चोटें आई हैं। रब्बानी खान का इलाज चल रहा है।

    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

    ट्विटर पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में राजनीतिक पार्टी से जुड़े कुछ लोगों ने सीढ़ियों से उतरते हुए सोनू पर हमला करते दिख रहे है। इस दौरान सोनू को कम चोट आती है, लेकिन उनकी टीम के अन्य मेंबर्स को काफी चोटें आती है। हालांकि दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मामले को लेकर सोनू ने चेंबूर थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और धक्का-मुक्की करने वालों की पहचान कराई जा रही है।

    Sonu Nigam

    हमले के बाद सोनू निगम ने क्या कहा?

    सोनू निगम ने खुद आज सामने आकर सामने आकर पूरा वाकया बताया है। सोनू ने बताया, “कॉन्सर्ट के बाद मैं मंच से नीचे आ रहा था उसी दौरान एक शख्स स्वप्निल प्रकाश फटेरपेकर ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे। फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। मैंने शिकायत दर्ज कराई है।”

    मामले पर पुलिस ने क्या कहा?

    बीती रात हुई इस घटना के बाद सोनू निगम मुंबई के जेन अस्पताल पहुंचे। सोनू की पुलिस से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है। इस मामले पर जोन 6 के डीसीपी हेमराजसिंह राजपूत ने कहा, “लाइव कॉन्सर्ट के बाद सोनू निगम मंच से नीचे आ रहे थे उसी दौरान एक शख्स ने उन्हें पकड़ लिया। आपत्ति के बाद उन्होंने सोनू निगम और उनके साथ दो अन्य लोगों को सीढ़ियों से धक्का दे दिया। उन दो लोगों में से एक को चोटें आईं। आरोपी का नाम स्वप्निल फटेरपेकर है।”

    एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

    पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि मिली जानकारी के मुताबिक हमला जानबूझकर नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, “सोनू निगम के साथ बातचीत के अनुसार, घटना जानबूझकर नहीं लगती थी, यह एक शख्स ने की थी। इसके बाद वॉलंटियर्स ने सिचुएशन को कंट्रोल किया। एफआईआर में सिर्फ एक नाम है यह सिर्फ एक मामला है जहां गायक को आरोपी ने फोटो खिंचवाने के इरादे से पकड़ा था।”

    Share With Your Friends If you Loved it!