• Mon. Dec 23rd, 2024

    विजय वर्मा संग घर बसाने जा रहीं तमन्ना भाटिया

    tamannah and vijay

    अभिनेत्री ने कहा कि अगर दूसरे शादी कर रहे हैं तो यह देखकर खुद भी शादी नहीं कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें तक तक इंतजार करना चाहिए जब तक हम पूरी तरह से तैयार महसूस न करें।

    तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को लेकर बीते कई महीनों से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद हाल ही में अभिनेत्री ने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ते हुए अभिनेता संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। तमन्ना इन दिनों वेब सीरीज ‘जी करदा’ में नजर आ रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में अपनी शादी पर खुलकर बात की है। उन्होंने इस साक्षात्कार में शादी को बड़ी जिम्मेदारी बताया है। 

    अभिनेत्री ने कहा कि अगर दूसरे शादी कर रहे हैं तो यह देखकर खुद भी शादी नहीं कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें तक तक इंतजार करना चाहिए जब तक हम पूरी तरह से तैयार महसूस न करें। बता दें कि इससे पहले तमन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान विजय वर्मा संग अपने रिलेशनशिप को कंफर्म करते हुए उन्हें अपना हैप्पी प्लेस बताया था। जब उनसे एक्टर को लेकर सवाल किया गया था तब उन्होंने कहा था, ‘हां बिल्कुल वो (विजय वर्मा) ऐसे इंसान हैं जिनके साथ मैं बहुत ही ज्यादा व्यवस्थित तरीके से जुड़ी हुई हूं।” उन्होंने आगे कहा था कि हाई अचीविंग औरतों के साथ एक दिक्कत ये भी होती है कि वे सोचती हैं कि उन्हें हर चीज को पाने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है।’

    तमन्ना और विजय सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित ‘लस्ट स्टोरीज 2’ नामक फिल्म में साथ काम करेंगे। उन्होंने ‘कहानी’ और ‘बदला’ जैसी अन्य फिल्में बनाई हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!