• Mon. Dec 23rd, 2024

    The Big Bull Vs Scam 1992: अभिषेक बच्चन की फ़िल्म द बिग बुल का ट्रेलर जारी

    द बिग बुल का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है, जबकि इस फ़िल्म के निर्माता अजय देवगन हैं। फ़िल्म 8 अप्रैल को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज़ होगी। शुक्रवार को अजय देवगन ने फ़िल्म का ट्रेलर शेयर किया तो एक यूज़र ने लिखा कि कोशिश अच्छी है, लेकिन यह हंसल मेहता और प्रतीक गांधी की स्कैम 1992 वेब सीरीज़ के सामने फीका है, जो सभी वेब सीरीज़ की बाप है। इसका जवाब हंसल मेहता ने दिया। 

    शुक्रवार को अभिषेक बच्चन की फ़िल्म द बिग बुल का ट्रेलर जारी कर दिया गया। फ़िल्म की कहानी नब्बे के दशक में देश को हिला देने वाले स्टॉक मार्केट स्कैम के मास्टरमाइंड हर्षद मेहता के जीवन से प्रेरित है।

    अभिषेक फ़िल्म में हेमंत शाह नाम का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी हैं। इनमें कुछ लोग इसकी तुलना हंसल मेहता की बहुचर्चित और प्रशंसित वेब सीरीज़ स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी से कर रहे हैं, जिसे हंसल मेहता ने ग़लत बताया। 

    सोनी लिव पर पिछले साल स्ट्रीम हुई वेब सीरीज़ स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी

    सोनी लिव पर पिछले साल स्ट्रीम हुई वेब सीरीज़ स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी को ज़बरदस्त कामयाबी मिली। इस सीरीज़ में प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता का रोल निभाया था। इस किरदार में प्रतीक के दमदार अभिनय ने उन्हें ज़बरदस्त लोकप्रियता दिलायी थी।

    हंसल ने ट्वीट किया- कृपया, अनुचित तुलना मत कीजिए। एक ही कहानी को कहने के कई तरीक़े हो सकते हैं। हर कहानीकार अपनी तरीक़े से कहानी दिखाता है और सभी को एक-दूसरे के अलग करके देखना चहिए।

    इस फ़िल्म में इतने सारे काबिल लोग शामिल हैं, जैसे कि मेरे शो में थे। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और उन्हें आपके प्यार की ज़रूरत है। हंसल ने अभिषेक बच्चन के काम की तारीफ़ भी की। बता दें, द बिग बुल में अभिषेक बच्चन के साथ इलियाना डिक्रूज़, निकिता दत्ता, सौरभ शुक्ला और सोहम शाह अहम किरदारों में दिखेंगे। 

    Share With Your Friends If you Loved it!