• Mon. Dec 23rd, 2024

    दुबई में उर्फी जावेद की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने हिरासत में लिया

    सोशल मीडिया सेंशेसन उर्फी जावेद किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उर्फी अपने अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल और बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं. हालांकि उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल भी किया जाता है. फिलहाल उर्फी जावेद मुश्किल में फंस गई हैं. उन्हें दुबई में पब्लिक प्लेस पर रिविलिंग ड्रेस पहनकर शूटिंग करना भारी पड़ गया है और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.

    दुबई में हिरासत में ली गई उर्फी

    दरअसल उर्फी हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दुबई गई थीं, और एक हफ्ते से ज्यादा समय से वे वहां है. उर्फी लगातार अपने ट्रिप से अतरंगी ड्रेस के साथ अपनी वीडियो और तस्वीरें फैंस के लिए शेयर कर रही हैं.हालांकि, एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, उर्फी ने काफी रिवीलिंग ड्रेस पहनकर एक ‘ओपन एरिया में’ वीडियो शूट की थी. दुबई में ओपन एरिया में ऐसे आउटफिट में शूटिंग करने की ‘अनुमति’ नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है.

    ओपन एरिया में वीडियो शूट करना पड़ा भारी

    ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उर्फी के आउटफिट में ‘कोई दिक्कत नहीं’ थी. लेकिन उन्होंने एक ओपन एरिया में वीडियो शूट किया था इस वजह से दुबई में अधिकारियों द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि यूएई में लोकल ऑफिसर उर्फी की भारत वापसी की टिकट को पोस्टपोंड भी कर सकते हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!