युजवेंद्र चहल ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार एक मैच में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर ने यह कारनामा आठ बार किया है.
इतना ही नहीं, इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के स्टार स्पिनर सुनील नरेन की बराबरी भी कर ली है, जिन्होंने अब तक आठ बार एक मैच में चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. 15 अप्रैल 2025 को हुए मुकाबले में चहल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
आईपीएल में युजवेंद्र चहल का कहर: नरेन की बराबरी कर रचा इतिहास, प्लेयर ऑफ द मैच बने
टॉप-5 में तीसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा काबिज हैं. 41 वर्षीय पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने आईपीएल के एक मुकाबले में सात बात चार या चार से अधिक विकेट चटकाए हैं. इन तीनों दिग्गजों के बाद चौथे एवं पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और भारतीय अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा का नाम आता है. रबाडा ने आईपीएल में जहां छह बार चार या चार से अधिक बार विकेट चटकाए हैं. वहीं अमित मिश्रा ने पांच बार यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
Also Read: अमिताभ ने पूछा फॉलोअर्स का जुगाड़, मिले निंजा ट्रिक्स!
केकेआर के खिलाफ युजवेंद्र चहल का रहा जलवा: आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला बीते 15 अप्रैल को पंजाब और कोलकाता के बीच चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां पंजाब की टीम लो स्कोरिंग मुकाबले में 16 रन से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 7.00 की इकोनॉमी से 28 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया.
Also Read: सलमान खान को कार बम की धमकी, वर्ली डिपार्टमेंट को व्हाट्सएप संदेश
[…] […]