• Thu. Dec 26th, 2024

    कंगना राणावत ने पुरे मीडिया के सामने अलिअ को कहा की वो कारन जोहर की कटपुतली है!

    Byadmin

    Feb 11, 2019

    जब कंगना राणावत ने पुरे मीडिया के सामने जब अलिअ भट को कहा की वो कारन जोहर की कटपुतली है !
    तब अलिअ भट ने उसका जवाब उन्हें मीडिया के सामने देना पसंद नहीं किया बल्कि अलिअ ने कहा के वो उन्हें इसका जवाब व्यक्तिगत रूप से देगी!
    अलिअ ने इसके पहले भी कहा है की अभिनेत्री के तौर पर वो उन्हें पसंद करती है!
    और वो जिस प्रकार के विषयोंका चुनाव करती है वो भी उन्हें पसंद है बल्कि कंगना जो मुंहफट जवाब देती ही वो भी उन्हें पसंद अति है !
    और फिर अलिअ को निराश करने की क्या वजह है ये उन्हें नहीं पता!
    जब मणिकर्णिका फिल्म के दौरान अलिअ भट को सवाल पूछा गया तब उन्होंने टिपण्णी के तौर पर कहा की शायद कंगना राणावत उन्हें पसंद नहीं करती !
    और ऐसा केहेनेके के पीछे उनका कोई कारन नहीं था !
    और अगर ऐसा कुछ है तो अलिअ उन्हें व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगेंगी ऐसा उन्होंने बोलै है !
    दरअसल, कंगना रनौत को जब आलिया भट्ट के इस जवाब के बारे में पता चला था तो वे गुस्सा हो गई थी और कहा कि उन्होंने आलिया भट्ट से व्यक्तिगत तौर पर बात की है और उनसे पूछा है कि उन्हें क्यों लगता है कि मणिकार्णिका उनका निजी विवाद है।
    यह एक ऐसी फिल्म है जिस पर पूरा राष्ट्र मंथन कर रहा है।
    जबकि बॉलीवुड ने चुप्पी साध रखी है।
    कंगना रनौत ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने आलिया भट्ट से बात की है और कहा कि उन्हें थोड़ा गट्स दिखाना चाहिए और महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रवाद की बात करने वाली फिल्मों की सराहना करनी चाहिए।
    और कंगना ने यहाँ भी कहा की अलिअ भट्ट का खुदका कोई अस्तित्वा नहीं है और वो आज जो भी है वो सिर्फ कारन जोहर की वजह से है! और अगर अलिअ का मोटो सर्फ पैसा कामना है बल्कि आवाज उठाना नहीं है तो यह कैसे सफलता है !
    गौरतलब है कि हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म मणिकार्णिका हाल ही में रिलीज हुई है जो कि 100 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.