• Thu. Jan 23rd, 2025

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज यानी 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। मुंबई के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में दोनों दोपहर में 2:30 से 4:00 बजे के बीच पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लेंगे। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हल्दी-चूड़ा सेरेमनी और कुल देवता की पूजा जैसी सभी रस्में सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएंगी।

    ‘कृष्णा राज’ बंगले से ‘वास्तु अपार्टमेंट’ तक निकलेगी बारात

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज रणबीर कपूर की बारात निकलेगी, जो ‘कृष्णा राज’ बंगले से होकर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ पहुंचेगी।

    इसके लिए दोनों घरों के बीच के रास्ते में पेड़ों पर लाइटों से सजावट की गई है। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

    अपडेट्स…

    • दोनों परिवारों से कुल 40 लोग शादी में शिरकत कर रहे हैं।
    • 16 तारीख यानी परसों ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।​​​​​​​
    • आलिया की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन हल्दी सेरेमनी के लिए ‘वास्तु अपार्टमेंट’ पहुंचे।
    • रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा हल्दी सेरेमनी के लिए ‘वास्तु अपार्टमेंट’ पहुंचीं।
    • अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रणबीर-आलिया को दी बधाई।

    13 अप्रैल को हुई थी कपल की मेहंदी सेरेमनी

    कपल की शादी की रस्में मंगलवार (13 अप्रैल) से शुरू हो गई थीं।

    ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में ही रणबीर-आलिया की मेहंदी सेरेमनी हुई।

    इसके बाद रणबीर की मां नीतू कपूर ने वेडिंग डेट अनाउंस की थी। नीतू कपूर और रणबीर की बहन रिद्धिमा ने घर के बाहर पैपराजी से बातचीत के दौरान बताया कि शादी 14 अप्रैल को ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में ही होगी।

    मेहंदी सेरेमनी में नीतू कपूर और करण जौहर ​​​​​​हुए इमोशनल

    मेहंदी में रणबीर की मां नीतू कपूर, बुआ रीमा जैन, बहन रिद्धिमा और आलिया के पिता महेश भट्‌ट, बहन पूजा, शाहीन और भाई राहुल शामिल हुए। इस सभी के फोटो और वीडियो वायरल।

    Share With Your Friends If you Loved it!