दिल्ली के एम्स में भर्ती देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) को 15वें दिन (बृहस्पतिवार) को होश आ गया। 10 अगस्त से लगातार बेहोश राजू श्रीवास्तव के होश में आने के बाद परिवार और लाखों चाहने वालों ने राहत की सांस ली है। इस बीच बताया जा रहा है कि हालात में सुधार रहा तो जल्द ही वेंटिलेटर भी हटाया जा सकता है।
वरिष्ठ पत्रकार रणविजय सिंह के मुताबिक, एम्स में 15 दिनों से आइसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के हाथों-पैरों में बृहस्पतिवार को थोड़ा मूवमेंट देखा गया। इसे उनके स्वास्थ्य में हल्का सुधार माना जा रहा है. लेकिन उन्हें अब तक होश नहीं आया है।
एम्स के अनुसार वह अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं। हालांकि, उनके निजी सहायक निजी सहायक गर्वित नारंग द्वारा राजू श्रीवास्तव को होश आने की बात कही गई है। एम्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
15 वें दिन भी वेंटिलेटर पर हैं राजू
उल्लेखनीय है कि राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक होने के कारण 10 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। इसके बाद एम्स में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। इसके बाद भी उन्हें होश नहीं आया। वह 15 दिनों से एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती हैं।
10 अगस्त को आया था हार्ट अटैक
10 अगस्त को दिल्ली के जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था। उन्हें तत्काल बेहोशी की हालत में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां पर वे लगातार बेहोश थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। समाजार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, बृहस्पतिवार को 15वें दिन राजू श्रीवास्तव को होश आया।