• Sat. Dec 21st, 2024

    गौतम अदाणी के 62वें जन्मदिन पर अदाणी फाउंडेशन ने चलाया देश भर में ब्लड डोनेशन अभियान; 25,000 यूनिट से ज्यादा हुआ कलेक्शन

    Gautam Adani Chairperson of Adani Group

    अदाणी फाउंडेशन ने गौतम अदाणी के जन्मदिन पर 24 जून को एक देशव्यापी रक्तदान अभियान आयोजित किया. यह अभियान 21 राज्यों के 152 शहरों में चलाया गया. अदाणी हेल्थकेयर टीम के गाइडेंस में हुए इस कार्यक्रम को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. लोगों ने अभियान के तहत कुल 25,282 यूनिट ब्लड का डोनेशन किया.

    Also Read: ICICI Bank surpasses UBS, securing the 18th spot among the world’s most valuable lenders

    इससे कुल 73,500 मरीजों को ब्लड के अलग-अलग कंपोनेंट से लाभ पहुंचाया जा सकता है. इसमें पूरा ब्लड, PCV, प्लैटेलेट्स कंसन्ट्रेट्स, प्लाज्मा, FFP, क्रायोप्रिसिपिटेट और एल्बुमिन शामिल हैं.

    ब्लड कलेक्शन में वृद्धि, पिछले 5 साल में 370 कैंप्स आयोजित

    इस साल का कलेक्शन पिछले साल से ज्यादा रहा. पिछले साल 20,621 यूनिट ब्लड कलेक्शन किया गया था. बता दें फाउंडेशन की तरफ से पिछले 5 साल में देशभर में 370 कैंप लगाए गए हैं.

    Also Read: अयोध्या में टाटा ग्रुप बनाएगा 650 करोड़ में मंदिरों का संग्रहालय

    अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉक्टर प्रीति अदाणी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, ‘मैं इस पुण्य कार्य में सहयोग देने के लिए अदाणी परिवार के हर सदस्य को धन्यवाद देना चाहती हूं. साल दर साल उनकी प्रतिबद्धता ना केवल उनका दयाभाव दर्शाता है, बल्कि जरूरतमंदों की सेवा करने में हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को भी दिखता है.

    Also Read: Delhi Water Minister Atishi’s hunger strike ends after hospitalization

    रेड क्रॉस और सरकारी अस्पतालों के साथ साझेदारी में चलाया गया यह रक्तदान अभियान

    ये अभियान रेड क्रॉस और सरकारी अस्पतालों के साथ पार्टनरशिप में चलाया गया था. इस टीम में 2,000 डॉक्टर्स, पैरामैडिक्स, डेटा ऑपरेटर्स और स्टॉफ के सदस्य शामिल थे. उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान दिया है. 2011 से अदाणी फाउंडेशन गौतम अदाणी के जन्मदिन पर एक एनुअल ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन कर रहा है. अपने इनीशिटिव्स के जरिए फाउंडेशन अहम चुनौतियों से निपटने और कम्युनिटीज के सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए प्रतिबद्ध है.

    Also Read: पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान, बांग्लादेश को हराया

    अदाणी फाउंडेशन: भारत में सामाजिक सुधार के लिए सक्रिय

    1996 से अदाणी फाउंडेशन पूरे भारत में अपने सामाजिक कार्यों में सक्रिय है. संगठन बच्चों, महिलाओं, युवाओं और वंचित तबके के लोगों के जीवन को सुधारने में लगा हुआ है. अदाणी फाउंडेशन फिलहाल 19 राज्यों के 6,769 गांव में ऑपरेट कर रहा है. कुल मिलाकर संगठन ने 91 लाख जिंदगियों पर सकारात्मक असर डाला है.

    Also Read: The 1975 Emergency: A Black Day in India’s History

    Share With Your Friends If you Loved it!